बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, 10 घायल
- Posted on July 3, 2025
- देश
- By Bawal News
- 189 Views

MP: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम आश्रम में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लगभग 10 लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में आरती में शामिल हो रहे थे. इसी दौरान तेज हवा के चलते एक भारी टेंट अचानक गिर पड़ा. कुछ लोग टेंट के नीचे दब गए और वहां अफरा-तफरी मच गई.
गौरतलब है कि 4 जुलाई को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है. उससे ठीक एक दिन पहले बागेश्वर धाम में यह हादसा हो गया. हादसे में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला निवासी राजेश कौशल के ससुर श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
मृतक श्यामलाल कौशल के दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया कि श्यामलाल के सिर में टेंट से निकला एक लोहे का एंगल लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. राजेश कुमार कौशल स्वयं और परिवार के अन्य सदस्य सौम्या, पारुल और उन्नति सहित 3 से 4 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. सभी घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Write a Response