‘वोट चोरी’ के खिलाफ संसद से सड़क तक संग्राम... पार्लियामेंट से इलेक्शन कमीशन तक INDI गठबंधन का पैदल मार्च, 250 सांसद गिरफ्तार
- Posted on August 11, 2025
- देश
- By Bawal News
- 113 Views
-kfvSsGBvJW.jpg)
New Delhi: बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण और वोट चोरी के आरोपों के विरोध को लेकर इंडी गठबंधन से पार्लियामेंट से इलेक्शन कमीशन तक पैदल मार्च निकाला. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के नेता पैदल मार्च करते हुए इलेक्शन कमीशन के दफ्तर की तरफ बढ़ रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया. पुलिस ने कहा कि पैदल मार्च की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बाद भी विपक्षी सांसद चुनाव आयोग तक जाने पर अड़े रहे तब पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और अखिलेश यादव समेत करीब 250 सांसदों को हिरासत में लिया. वहीं जब पुलिस ने मार्च रोक दिया, तो सांसद सड़क पर बैठ गए और ‘वोट चोरी बंद करो’ के नारे लगाने लगे.
लोकतंत्र का हालत देखिये: राहुल गांधी
हिरासत में लिये जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र की हालत देखिए. 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलना चाहते हैं, लेकिन चुनाव आयोग कहता है- आप मिलने नहीं आ सकते हैं. क्योंकि चुनाव आयोग सच्चाई से डरता है. अब ये राजनीतिक लड़ाई नहीं है, ये देश की आत्मा को बचाने की लड़ाई है. संविधान को बचाने की लड़ाई है. संविधान के हिसाब से एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार है. हमने साफ दिखाया है कि अब 'एक व्यक्ति-एक वोट' का कॉन्सेप्ट नहीं है. देश के युवाओं को ये सच्चाई पता चल गई है. अब चुनाव आयोग का छिपना मुश्किल है.
ये लोकतंत्र के साथ धोखा है: खड़गे
उधर वोट चोरी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में आज विपक्ष ने खूब हंगामा किया. दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के बीच सरकार ने बिल पास कराने शुरू किये. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक बात हमें समझ नहीं आई, कि चर्चा के लिए कहा जा रहा हाउस ऑर्डर में नहीं है और बिल पास हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र के साथ बहुत बड़ा धोखा. उन्होंने कहा कि आज ढाई सौ सांसद वोटों की चोरी के मुद्दे पर मोर्चा निकाले. ढाई सौ सांसदों को गिरफ्तार कर थाने में ले जाया गया.
Write a Response