जौनपुर में सड़क हादसे में कटकमसांडी के 7 लोगों की मौत, महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे
- Posted on February 20, 2025
- देश
- By Bawal News
- 297 Views
-5CwrjLBUcj.jpg)
Hazaribag : हजारीबाग के कटकमसांडी के रहने वाले 7 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. ये सभी लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने गए थे. वापस लौटने के दौरान वाराणसी- लखनऊ हाइवे पर जौनपुर के पास हादसा हुआ. सभी लोग टाटा सूमो में सवार थे. वाहन में सवार पांच लोगों की मौत मौके पर हो गई जबकि दो की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज जौनपुर के ही किसी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस की सूचना के बाद परिजन जौनपुर के लिए रवाना हो गये हैं.
बताया जाता है कि 11 श्रद्धालुओं को लेकर निकली सूमो जे एच 02 ए एक्स 1652 काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद राम लला का दर्शन करने अयोध्या जा रही थी. रात लगभग डेढ़ बजे के करीब सरोखनपुर गांव स्थित अंडर पास पुल से 200 मीटर आगे बढ़ी थी, कि किसी अज्ञात बड़े वाहन ने बगल से टक्कर मार दी. हादसे में सूमो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में तीन महिला, एक पुरुष व एक लगभग 5 वर्षीय बच्चा था.
Write a Response