Cyclone Dana Update: दाना के दस्तक के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, उखड़ गए कई पेड़, स्कूलों को बंद करने का आदेश

  • Posted on October 25, 2024
  • देश
  • By Bawal News
  • 172 Views

चक्रवाती तूफान 'दाना' ने ओडिशा में दस्तक दे दी. तेज हवाएं के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरे, जिससे सड़कें जाम हो गई. चक्रवाती तूफान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने राज्य में 5209 राहत शिविर स्थापित किए. वहीं, लाखों लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से बाहर निकाले. 

PICS 1-u6dvF08ax0.jpeg

रांची : चक्रवाती तूफान 'दाना' ने 24 अक्टूबर की देर रात ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा के बीच तट पर दस्तक दी है. इसके साथ ही यहां पर तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई है. ओडिशा के भद्रक जिले में तेज हवाएं चलने के कारण कई पेड़ गिर गए जिसके कारण सड़कें जाम हो गई है. हालांकि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह से बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)  कहा कि यह तूफान धामरा से लगभग 15 किलोमीटर उत्तर में और भितरकनिका से 30 किलोमीटर उत्तर- पश्चिम में ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्र में केंद्रित है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि इसके उत्तर ओडिशा से होते हुए पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और 25 अक्टूबर की दोपहर के बाद धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. यह सिस्टम पारादीप में डॉपलर मौसम रडार की निरंतर निगरानी में है. ओडिशा में दाना के लैंडफॉल से पहले गुरुवार शाम से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई थी. तेज हवाओं के कारण भद्रक और केंद्रपाड़ा जिले में कई पेड़ गिर गए हैं जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है. एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. 

सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए लोग

द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारिक बयान में कहा गया है कि ओडिशा में चक्रवाती तूफान दाना से निपटने के लिए पहले से ही व्यापक तैयारियां की गई थी. राज्य भर में 5209 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. अब तक  संवेदनशील क्षेत्रों से 3,62,000 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है. इनमें 3654 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. उन महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. इधर पश्चिम बंगाल के राहत शिविरों लगभग 2,43,374 लोग पहले ही पश्चिम बंगाल में राहत शिविरों में शरण ले चुके हैं. 

ट्रेन सेवाओं पर पड़ा असर

चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव से तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश हुई है.  भारी बारिश और तेज हवाओं को देखते हुए आज भी दोनों ही राज्यों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. चक्रवाती तूफान के कारण कोलकाता और भुवनेश्वर में ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा है. लगभग 400 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इसके अलावा हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है. कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इधर झारखंड में भी ओडिशा से सटे जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. 

झारखंड में भी बंद रहे स्कूल

झारखंड के कुछ हिस्सों में भी चक्रवाती तूफान दाना के कारण भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिलों सहित कोल्हान क्षेत्र के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. जमशेदपुर और चाईबासा में एनडीआरएफ की छह टीमें तैनात की गई हैं, जबकि रांची में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दो टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response