झारखंड के आदिवासियों ने बीजेपी को नकारा, हेमंत की आंधी में उड़े मोदी-शाह और शिवराज-हिमंता

हेमंत की आंधी में उड़ गये बीजेपी और एनडीए के बड़े-बड़े रणनीतिकार. अमर बाउरी, सुदेश महतो, मीरा मुंडा, सुदर्शन भगत जैसे दिग्गज झामुमो के आगे ढेर हो गये. जो बीजेपी राज्य की एसटी रिजर्व 28 सीटें जीतने का ख्वाब देख रही थी उसे एसटी रिजर्व दो सीटिंग सीट खूंटी और तोरपा से भी हाथ धोना पड़ा. चंपई सोरेन ने एक एसटी रिजर्व सीट सरायकेला जीताकर बीजेपी की लाज बचा दी है.

GdETavWagAA3Oyj-iUa3CPAU98.jfif

Satya Sharan Mishra


रांची : झारखंड पुकारा... हेमंत दोबारा...
और इसी के साथ झारखंड में बीजेपी और एनडीए गठबंधन चारों खाने चित्त हो गई. हेमंत की फिरकी में बीजेपी ऐसी फंसी की एनडीए गठबंधन 25 का आंकड़ा तक नहीं छू पाया. हेमंत ने अकेले बीजेपी के रणनीतिकारों को झारखंड में क्लीन बोल्ड कर दिया. प्रधानमंत्री का रोड शो, गृहमंत्री की सभाएं, केंद्रीय मंत्रियों का तूफानी दौरा और शिवराज-हेमंता की जोड़ी की रणनीति सब फुस्स साबित हुए. झारखंड की जनता पर सिर्फ और सिर्फ हेमंत सोरेन का जादू सर चढ़कर बोला. झारखंड की जनता ने एनडीए गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन समेत झामुमो के सभी बड़े लीडर चुनाव जीत गए. राज्य की 81 में से 34 सीटों पर झामुमो की जीत हुई है. इंडी गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस को 16 सीटें मिली. आरजेडी ने इस बार उम्मीद से बहतर प्रदर्शन किया. 4 सीटों पर उसने कब्जा जमाया. भाकपा माले भी दो सीटों पर जीती. यानी इंडी गठबंधन ने राज्य की 56 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि एनडीए फोल्डर से बीजेपी को महज 21, जेडीयू को एक, आजसू को एक और एलजेपीआर को एक सीट मिला. यानी एनडीए को सिर्फ 24 सीटें हासिल हुई. इंडी गठबंधन में झामुमो सबसे बड़ा और मजबूत दल बनकर उभरा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा गया था. जाहिर है कि वे चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जल्द ही राजभवन से सरकार बनाने का न्योता आयेगा झारखंड में एक बार फिर आएगा हेमंत राज.. उधर इस बड़ी जीत की खुशी में इंडी गठबंधन के समर्थक राज्यभर में जश्न में डूबे हुए हैं.

सरायकेला जीतकर चंपई ने बीजेपी की लाज बचा दी

बीजेपी जिन मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरी थी उन मुद्दों में कोई दम नहीं था. संथाल परगना में जिस बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर बीजेपी ने खूब राजनीति की उस मुद्दे को संथाल के वोटरों ने सिरे से खारिज करते हुए संथाल की सभी आदिवासी सुरक्षित सीटों से बीजेपी का सफाया कर दिया. संथाल परगना में सिर्फ एक जरमुंडी विधानसभा सीट ही बीजेपी जीत सकी. कोल्हान प्रमंडल के आदिवासियों ने भी बीजेपी को नकार दिया. कोल्हान से सिर्फ एक एसटी रिजर्व सीट ही बीजेपी जीत पाई. वह भी चंपई सोरेन के सहारे. बीजेपी ने सोचा था कि चंपई को पार्टी में शामिल कराके आदिवासी को ‘टाइगर’ दिखाकर उनके वोट बटोर लेंगे, लेकिन सरायकेला छोड़कर कोल्हान के दूसरे एसटी रिजर्व विधानसभा सीटों के वोटर्स भी टाइगर के पीछे नहीं गये. बीजेपी का सबसे पड़ा एससी चेहरा अमर बाउरी भी चुनाव हार गये. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किसी तरह धनवार सीट से जीतकर अपनी और पार्टी की लाज बचा ली. 

इस हार के जिम्मेवार शिवराज और हेमंता तो नहीं ?

बीजेपी की हार के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस हार कि जिम्मेदार कौन है और किसके सिर पर हार का ठिकरा फूटेगा. बाबूलाल मरांडी के लिए राहत की बात ये है कि वे हार की जिम्मेदारी से बच गये हैं. इस हार की ठिकरा फूटेगा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा पर. क्योंकि यही दोनों ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रभारी और सह प्रभारी थे. इन्होंने ने बांग्लादेशी घुसपैठ और गोगो दीदी योजना के मुद्दे पर चुनावी जंग जीतने की रणनीति बनाई थी. बाबूलाल मरांडी कहने को तो प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन रणनीतियां बनाते थे चौहान और सरमा. पूरे चुनाव भर यह दोनों नेता फ्रंटफुट पर खेलते रहे और बाबूलाल मरांडी उनके पीछे खड़े रहे. अब समय आ गया है इन दोनों नेताओं को केंद्रीय नेतृत्व के सामने झारखंड की हार के कारणों का जवाब देने का.

34 सीटों पर जीता झामुमो

1. बरहेट विधानसभा सीट पर मुख्मयंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी मार्जिन से जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के गामेलियेल हेंब्रम को 39791 वोटों से चुनाव हरा दिया. 


2. बोरियो विधानसभा सीट से झामुमो के धनंजय सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम को 19273 वोट से हराया.


3. लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर भी झामुमो ने कब्जा बरकरार रखा. हेमलाल मुर्मू ने 26749 वोटों से जीत हासिल की.


4. महेशपुर से झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने बीजेपी कैंडिडेट नवनीत हेंब्रम को 61175 वोटों से हराया.


5.शिकारीपाड़ा सीट पर भी झामुमो ने कब्जा बरकरार रखा. आलोक सोरन ने बीजेपी के परितोष सोरेन को 41174 वोटों से हराया.


6. दुमका सीट पर झामुमो कैंडिडेट बसंत सोरेन ने बीजेपी के पूर्व सांसद सुनील सोरेन को 14588 वोट से हराया.


7. जामा विधानसभा सीट पर भी झामुमो का कब्जा बरकरार रहा. जामा में लुईस मरांडी ने बीजेपी के सुनील मुर्मू को 5738 वोटों से हराया.


8. आजसू की सीट पर गोमिया विधानसभा में भी झामुमो ने कब्जा किया. योगेंद्र प्रसाद ने आजसू के लंबोदर महतो को 36093 वोटों से हराया


9. चंदनकियारी ने भी तीर-धनुष का जादू चला. बीजेपी के अमर बाउरी जीत का हैट्रिक नहीं लगा सके. उमाकांत रजक ने उन्हें 33733 वोट से पछाड़ दिया.


10. टुंडी में भी झामुमो का जादू चला. मथुरा महतो ने 25603 वोट से जीत हासिल की.


11. पोटका विधानसभा सीट पर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा भी हार गईं. जेएमएम के संजीव सरदार ने उन्हें 27902 वोट से हराया.


12. चाईबासा में झामुमो के दीपक बिरुआ ने बीजेपी की गीता बलमुचू को 64835 वोट से हराया.


13. मझगांव में झामुमो का जादू फिर से चला. निरल पूर्ति 59603 वोटों से चुनाव जीत गये.


14. मनोहरपुर विधानसभा भी झामुमो की पाले में गये. सुखराम उरांव 9310 वोट से जीते.


15. चक्रधरपुर से जेएमएम के सुखराम उरांव ने फिर से बाजी मारी. उन्होंने बीजेपी के 9310 वोट से हराया.


16. खरसावां सीट पर झामुमो के दशरथ गगराई का जलवा बरकरार रहा. उन्होंने बीजेपी को 32615 वोट से हराया. 


18. हेमंत की आंधी में खूंटी विधानसभा सीट पर भी झामुमो का कब्जा हो गया. बीजेपी के दिग्गज 7नेता नीलकंठ सिंह मुंडा झामुमो के राम सूर्य मुंडा से 42053 वोट से हार गये.


18. तोरपा सीट पर भी झामुमो ने कब्जा जमा लिया. झामुमो के सुदीप गुड़िया ने बीजेपी के कोचे मुंडा को 40647 वोट से हरा दिया.


19. बिशुनपुर में चमरा लिंडा ने झामुमो का कब्जा बरकरार रखा. उन्होंने बीजेपी के समीर उरांव को 32756 वोटों से हरा दिया.


20. भवनाथपुर विधानसभा सीट पर भी झामुमो ने बीजेपी को उखाड़ फेंका. अनंत प्रताप देव ने बीजेपी के भानु प्रताप शाही को 21462 वोटों से हरा दिया.


21. राजमहल सीट से बीजेपी के अनंत ओझा हैट्रिक नहीं लगा सके. झामुमो के ताजउद्दीन अंसारी ने उन्हें 43432 वोटों से चुनाव हरा दिया.


22. सिसई विधानसभा सीट पर झामुमो ने फिर से कब्जा जमाया. जिगा सुसारन होरो 38989 वोटों से चुनाव जीते.


23. नाला विधानसभा सीट से स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने चुनाव जीतकर यह सीट फिर से झामुमो की झोली में डाला है. वे 10483 वोटों से जीते.


24. मधुपुर विधानसभा सीट से मंत्री हफीजुल हसन ने एक बार फिर यहां झामुमो का झंडा बुलंद किया. उन्होंने बीजेपी के गंगा नारायण को 20027 वोटों से हराया.

25. सारठ विधानसभा सीट पर भी झामुमो ने कब्जा जमाया. चुन्ना सिंह ने बीजेपी के रणधीर सिंह को 37429 वोटों से हराया.


26. घाटशिला विधानसभा सीट भी झामुमो जीत गई. मंत्री रामदास सोरेन ने यहां पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को 22446 वोटों से हराया.


27. ईचागढ़  सीट पर भी झामुमो ने फिर कब्जा जमाया. सबिता महतो 26523 वोटों से चुनाव जीत गईं.


28. तमाड़ विधानसभा सीट पर भी झामुमो ने फिर जीत दर्ज की. विकास मुंडा ने जेडीयू के राजा पीटर को 24246 वोट से हरा दिया.


29. सिल्ली विधानसभा सीट से झामुमो के अमित महतो ने आजसू चीफ सुदेश महतो को 23867 वोट से चुनाव हराया.


30. गुमला में झामुमो के भूषण तिर्की ने बीजेपी कैंडिडेट और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत को 26301 वोटों से चुनाव हरा दिया.


31. बहरागोड़ा विधानसभा सीट पर झामुमो के समीर मोहंती ने बीजेपी के दिनेशानंद गोस्वामी को 18125 वोटों से चुनाव हरा दिया.


32. जुगसलाई सीट पर झामुमो के मंगल कालिंदी ने कब्जा बरकरार रखा. उन्होंने आजसू के रामचंद्र सहिस को 43445 वोट से चुनाव हराया.


33. गिरिडीह में झामुमो के सुदिव्य कुमार सोनू ने बीजेपी निर्भय शाहाबादी को 3838 वोटों से चुनाव हराया.


34. गांडेय विधानसभा सीट से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी चुनाव जीत गईं. उन्होंने बीजेपी की मुनिया देवी को 17142 वोटों से चुनाव हराया. 

 

21 सीटों पर बीजेपी की जीत

1. बीजेपी ने जरमुंडी सीट पर कांग्रेस को हराकर कब्जा जमा लिया. बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर ने 17546 वोटों से पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख को हराया.


2. कोडरमा में बीजेपी की नीरा यादव ने जीत का हैट्रिक लगाया. उन्होंने 5815 वोटों से जीत दर्ज की.


3. बरही विधानसभा सीट को बीजेपी ने कांग्रेस के कब्जे से अपने कब्जे में लिया. यहां मनोज यादव 49291 वोटों से जीते.


4. बड़कागांव में इस बार कमल खिला. कांग्रेस की अंबा प्रसाद को बीजेपी के रोशनलाल चौधरी ने 31393 वोटों से चुनाव हराया.


5. सिमरिया विधानसभा सीट से बीजेपी के कुमार उज्जवल ने 4001 वोट से जीत दर्ज की.


6. धनबाद में बीजेपी के राज सिन्हा का जलवा बरकरार रहा. वे 48741 वोट से चुनाव जीते.


7. झरिया को बीजेपी की रागिनी सिंह ने कांग्रेस के कब्जे से मुक्त करते हुए अपना कब्जा जमाया. वे पूर्णिमा नीरज सिंह से 14511 वोटों से चुनाव जीतीं.


8. बाघमारा सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रहा. ढुल्लू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो ने कांग्रेस के जलेश्वर महतो को 18682 वोटों से हराया.


9 जमशेदपुर पूर्वी सीट इस बार बीजेपी के कब्जे में आई. ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू ने कांग्रेस के डॉ अजय कुमार को 42827 वोटों से चुनाव हराया.


10. सालों बाद सरायकेला सीट पर झामुमो का कब्जा खत्म हुआ है. इस बार पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने इस सीट बीजेपी से 20447 वोटों से जीत दर्ज की.


11. रांची विधानसभा सीट से सातवीं बार बीजेपी के सीपी सिंह चुनाव जीते. उन्होंने झामुमो की महुआ माजी को 21949 वोटों से हराया.


12. लातेहार में इस बार बीजेपी ने वापसी की. बीजेपी के प्रकाश राम ने झामुमो के बैद्यनाथ राम को सिर्फ 434 वोट से हराया.


13. पांकी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने फिर से जीत हासिल की. कुशवाहा शशिभूषण मेहता त्रिकोणीय मुकाबले में 9796 वोट से जीते.


14. डाल्टनगंज में बीजेपी के आलोक चौरसिया ने जीत की हैट्रिक लगाई. वे कांग्रेस के केएन त्रिपाठी से 890 वोटों से चुनाव जीते.


15. बगोदर विधानसभा सीट इस बार भाकपा माले के हाथ से निकल गई. बीजेपी के नागेंद्र महोत ने माले प्रत्याशी बिनोद सिंह को 32617 वोट से हराया.


16. बरकट्ठा सीट पर बीजेपी के अमित यादव ने जीत दर्ज की. वे 3660 वोट से चुनाव जीते.


17. गढ़वा सीट पर झामुमो को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के सत्येंद्रनाथ तिवारी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को 16753 वोटों से हराया.


18. जमुआ सीट बीजेपी फिर से जीत गई. बीजेपी की मंजू कुमारी ने झामुमो के केदार हाजरा को 32631 वोट से हराया.
19. हजारीबाग सीट पर बीजेपी के प्रदीप प्रसाद ने 43577 वोटों से जीत दर्ज की.


20. हटिया विधानसभा सीट से बीजेपी के नवीन जायसवाल ने कांग्रेस के अजय नाथ शाहदेव को 14623 वोट से चुनाव हरा दिया.


21. धनवार विधानसभा सीट से बीजेपी के बाबूलाल मरांडी ने 32777 वोट से जीत दर्ज की.

 

कांग्रेस के कब्जे में आई 16 सीटें


1. कांग्रेस ने पाकुड़ विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम ने 86029 वोटों से जीत हासिल की.


2. जामताड़ा में कांग्रेस के इरफान अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को 43676 वोटों से हराया.


3. पोड़ैयाहाट सीट पर कांग्रेस के प्रदीप यादव का जलवा बरकरार रहा. उन्होंने 34130 वोटों से जीत हासिल की.


4. रामगढ़ विधानसभा सीट को कांग्रेस ने आजसू पार्टी से झटक लिया. ममता देवी ने आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को 6790 वोटों से हरा दिया.


5. बेरमो में अनुप सिंह ने फिर से कांग्रेस को जीत दिलाई. उन्होंने यहां त्रिकोणीय मुकाबले में 29375 वोटों से जीत हासिल की.


6. बोकारो में बिरंची नारायण का किला कांग्रेस की स्वेता सिंह ने ढाह दिया. स्वेता ने बिरंची को 7207 वोटों से हराया.


7. जगरनाथपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा चुनाव हार गईं. कांग्रेस के सोनाराम सिंकू ने उन्हें 7383 वोट से हराया.


8. कांके में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा ने बीजेपी के जीतू चरण राम को 968 वोट से हराया.


9. लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर उरांव ने फिर से जीत हासिल की. उन्होंने आजसू की नीरू शांति भगत को 34670 वोटों से हराया.


10. मांडर में एक बार फिर कांग्रेस की शिल्पी का जादू चला. उन्होंने बीजेपी के सन्नी टोप्पो को 22803 वोटों से हराया.


11. छतरपुर में कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर ने बीजेपी को 736 वोट से हराकर कब्जा जमाया.


12. महगामा सीट पर कांग्रेस ने फिर से कब्जा जमाया. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह 18645 वोटों से चुनाव जीतीं.


13. खिजरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने फिर से कब्जा जमाया. राजेश कच्छप ने बीजेपी के रामकुमार पाहन को 29065 वोटों से चुनाव हराया.


14. कोलेबिरा सीट फिर से कांग्रेस जीत गई. नमन विक्सल कोंगाड़ी यां 37031 वोट से जीते.


15. मनिका सीट पर कांग्रेस के रामचंद्र सिंह ने फिर कब्जा जमाया. वे 16854 वोट से जीते.


16. सिमडेगा से कांग्रेस के भूषण बाड़ा ने 73711 वोट से जीत हासिल की.

 

राजद ने चार सीटें जीती


1. देवघर विधानसभा सीट पर राजद के सुरेश राम ने बीजेपी प्रत्याशी नारायण दास को 39721 वोटों से हराकर कब्जा जमाया.


2. गोड्डा में भी राजद ने बीजेपी को हराया. यहां संजय प्रसाद यादव ने बीजेपी के अमित मंडल को 21471 वोटों से हराया.


3. बिश्रामपुर विधानसभा सीट भी राजद ने बीजेपी से छीन लिया. राजद के नरेश प्रसाद सिंह ने बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी को 14587 वोटों से हरा दिया.


4. हुसैनाबाद सीट भी राजद जीत गई. यहां बीजेपी के कमलेश सिंह को राजद के संजय सिंह यादव ने 34364 वोटों से हराया.

 

भाकपा माले का दो सीटों पर कब्जा

1. भाकपा माले ने सिंदरी विधानसभा सीट को बीजेपी से झटक लिया. माले के चंद्रदेव महतो ने 3448 वोट से जीत दर्ज की.


2. निरसा सीट भी माले ने बीजेपी से छीन लिया. अरुप चटर्जी ने बीजेपी की अपर्णा सेनगुप्ता को 1808 वोटों से हराया.

 

लोजपा ने चतरा में खाता खोला

चिराग पासवन की पार्टी एलजेपी आर ने झारखंड में अपना खाता खोला है. चतरा विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने 18401 वोट से जीत हासिल की.

 

जदयू का एक सीट पर खाता खुला

जदयू ने भी झारखंड में अपना खाता खोला. जमशेदपुर पश्चिम सीट पर पूर्व मंत्री सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता को 28533 वोटों से चुनाव हरा दिया.

 

जेएलकेएम एक सीट जीती


डुमरी विधानसभा सीट से जेएलकेएम ने अपना खाता खोला है. जेएलकेएम के जयराम महतो ने 10945 वोट से मंत्री बेबी देवी को चुनाव हरा दिया.

 

आजसू पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली


आजसू पार्टी सिर्फ एक सीट मांडू पर खाता खुल पाया. मांडू से तिवारी महतो ने कांग्रेस के जेपी महतो को सिर्फ 231 वोट से हराया 

5
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response