कैमूर मे श्रद्धालुओं से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 1 की मौत 10 घायल
- Posted on September 16, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 15 Views
-9ShPPQcBYp.jpg)
Bihar: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. महुअरिया ओवर ब्रिज के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार एक खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे यात्री
जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 38 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें 14 महिलाएं और 24 पुरुष शामिल थे. सभी यात्री मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से काशी होते हुए गया में पितृपक्ष के दौरान पिंडदान करने जा रहे थे. यह यात्रा पूरी तरह धार्मिक उद्देश्य से की जा रही थी. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले की पहचान महेश वर्मा (30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खरगोन जिले के महेशबार गांव का निवासी था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
प्रशासन ने तुरंत शुरू किया राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस और एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई. राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया. एनएचएआई की टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क किनारे हटाया, ताकि यातायात सुचारू किया जा सके.
पुलिस ने जांच शुरू की
घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि यह टक्कर काफी भीषण थी. उन्होंने पुष्टि की कि सभी यात्री मध्य प्रदेश से आए थे और गया जा रहे थे. पुलिस ने मौके का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बस चालक का बयान
बस चालक धर्मेंद्र साह ने बताया कि हादसा सोमवार देर रात हुआ जब महुअरिया ओवर ब्रिज के पास ट्रक और बस की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
Write a Response