छठ में जारी होगी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हमने 51 लाख बहनों के खातों में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की तीसरी किश्त जमा की है. छठ पूजा के पावन अवसर पर चौथी किश्त भी आप तक पहुंचेगी.

Maiya yojana (1)-CQu7q9Ksr6.jpeg

रांची : हेमंत सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त नवरात्र के मौके पर जारी की है, साथ ही चौथी किस्त जारी करने को लेकर भी घोषणा की गई है. महापर्व छठ के वक्त योजना की चौथी किस्त जारी की जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए एक्स (ट्विटर) पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा कि ''मुझे अत्यंत हर्ष है कि हमने 51 लाख बहनों के खातों में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की तीसरी किश्त जमा की है. छठ पूजा के पावन अवसर पर चौथी किश्त भी आप तक पहुंचेगी. यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि हमारी बहनों के सशक्तिकरण की दृढ़ प्रतिज्ञा है.'' 


कार्यों की गति करेंगे तेज : हेमंत

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ''मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं - हर झारखंडवासी की उन्नति हमारा लक्ष्य है.  हमने शुरुआत की है, पर यह केवल आरंभ है. जेल से लौट पिछले 3 माह में हमने काफी तेजी से कार्य किया है और आगे हम इस गति को और तेज करेंगे. हम मिलकर झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करेंगे। यह मेरा संकल्प है, हमारा वादा है.'' 

सरकार बढ़ायेगी योजना की राशि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त इसी साल रक्षाबंधन के मौके पर की थी, जबकि दूसरी किस्त करम पर्व के मौके पर जारी की गई थी. सरकार योजना की राशि बढ़ाने पर बी विचार कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन के अलावा झारखंड सरकार में मंत्री बेबी देवी ने भी योजना की राशि बढ़ाने की बात की. सीएम और मंत्री ने मईयां सम्मान योजना के कार्यक्रमों में कहा है कि राज्य में महिलाओं को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों के लिए सोच रही है. उनको आर्थिक संबल दे रही है. सरकार जल्द ही सम्मान राशि में इजाफा करेगी.

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response