10 IPS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अंजनी अंजन बने एसीबी एसपी, निधि द्विवेदी जामताड़ा एसपी
- Posted on August 27, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 317 Views
जामताड़ा एसपी अमिनेश नैथानी को गोड्डा का एसपी बनाया गया है.
रांची: झारखंड सरकार ने 10 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन को एसीबी का एसपी बनाया गया है. वहीं एसीबी एसपी के पद पर पदस्थापित अंजनी कुमार झा को हजारीबाग के पुलिस अकादमी का उपनिदेशक बनाया गया है. अपराध अनुसंधान विभाग (रांची) की एसपी निधि द्विवेदी को जामताड़ा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को SCRB का एसपी बनाया गया है. अमित कुमार सिंह को साहिबगंज का एसपी बनाया गया है. जामताड़ा एसपी अमिनेश नैथानी को गोड्डा का एसपी बनाया गया है. गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा को स्पेशल ब्रांच का एसपी बना कर रांची भेजा गया है. पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत डॉ विमल कुमार गिरिडीह के एसपी बने हैं. मनीष टोप्पो को भी स्पेशल ब्रांच में एसपी बनाया गया है. साहिबगंज एसपी कुमार गौरव लातेहार एसपी बनाए गए हैं.
Write a Response