अलकायदा के ऑनलाइन मॉड्यूल की बॉस निकली कोडरमा की शमा परवीन, सोशल मीडिया से फैला रही थी जिहाद
- Posted on July 30, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 750 Views
-TWtGfx3nW9.jpg)
गुजरात एटीएस ने अलकायदा के इंडियन मॉड्यूल से जुड़े होने के आरोप में झारखंड की शमा परवीन को गिरफ्तार किया है. एटीएस का दावा है कि 30 वर्षीय शमा परवीन अल-कायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट (AQIS) के ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल का हिस्सा थी. शमा को गुजरात ATS ने मंगलवार को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. वो पाकिस्तान से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिये सीधे संपर्क में थी और चार से पांच ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल पर काम कर रही थी. शमा को भारत में AQIS का मुख्य कर्ता-धर्ता बताया जा रहा है. शमा कर्नाटक में पूरे मॉड्यूल को खुद हैंडल कर रही थी. शमा परवीन झारखंड के कोडरमा की रहने वाली है और पिछले 4 वर्षों से बेंगलुरु में रह रही थी.
4 सालों से हैदराबाद में रह रही थी
शमा परवीन के अलकायदा से जुड़े होने की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई. वो पिछले कई वर्षों से हैदराबाद में रह रही थी. उसके सारे आईडी भी हैदराबाद के ही हैं. पिछले 4 वर्षों से समा बेंगलुरु में रह रही थी. ATS को पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी कंटेंट फैलाने वालों पर नजर रखने के निर्देश मिले थे. इसी के तहत ATS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव कई ऐसे अकाउंट को ट्रेस किया, जो जिहाद, गजवा-ए-हिंद, और भारत सरकार के खिलाफ हिंसा फैलाने वाले मैसेज फैला रहे थे. पता चला कि “Strangers of The Nation” और “Strangers of The Nation 2” नाम के फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से लगातार अल-कायदा के नेताओं के वीडियो और भड़काऊ भाषण शेयर किए जा रहे थे.
खतरनाक तरीके से किया गया है ब्रेनवॉश
ATS ने अहमदाबाद, दिल्ली, नोएडा और मोरबी से 4 लोगों को पकड़ा. इनसे पूछताछ में शमा परवीन का नाम सामने आया. जांच में वो इन अकाउंट्स की असली यूजर पाई गई. इसके गुजरात ATS की टीम बेंगलुरु पहुंची और मंगलवार को स्थानीय पुलिस की मदद से शमा को अरेस्ट कर लिया. उसके मोबाइल से ऐसे कई वीडियो और पोस्ट मिले हैं, जिनमें जिहादी भाषण, भारत विरोधी बातें और युवाओं को हिंसा के लिए उकसाने की कोशिश की गई थी. गुजरात एटीएस ने शमा की एक फोटो जारी की है. वहीं गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि आतंकी शमा परवीन को भारत में अल-कायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट की मुख्य कर्ता-धर्ता है. वह पूरे मॉड्यूल को चला रही थी. 30 साल की इस लड़की का खतरनाक तरीके से ब्रेनवॉश किया गया है.
पाकिस्तान के टेरर आकाओं से सीधे संपर्क में थी
गुजरात एटीएस के मुताबिक शमा परवीन पाकिस्तान के टेरर आकाओं से सीधे संपर्क में थी. ये आतंकी पांच टेरर मॉड्यूल पर काम कर रहे थे. एटीएस के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से शमा परवीन के पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि 22 जुलाई को पकड़े गए आतंकी एक इंस्टा अकाउंट के संपर्क में थे. इनके तीन और अकाउंट पर कनेक्शन थे. इस अकाउंट के काफी फॉलोअर्स थे. बेंगलुरु से शमा परवीन इस अकाउंट को चला रही थी. इस अकाउंट के जरिये लड़कों को ब्रेनवॉश कर उन्हें रेडिक्लाइज किया जाता था. इनका मकसद भारत में मजहबी आधार पर हिंसा फैलाना था.
Write a Response