रांची: सुजीत सिन्हा गैंग से मुठभेड़, एक अपराधी घायल, तीन गिरफ्तार
- Posted on October 13, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 264 Views
-bhM4UwmVE5.jpg)
Ranchi: राजधानी रांची में सक्रिय सुजीत सिन्हा गैंग के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार सुबह बालसिरिंग इलाके में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान फायरिंग में एक अपराधी आफताब गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मौके से तीन पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं.
मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम
रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने जानकारी दी कि यह मुठभेड़ कुख्यात सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों के साथ हुई. इन अपराधियों ने कुछ दिन पहले डोरंडा थाना क्षेत्र में मोनू राय के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया था.
सूचना मिलने पर रांची एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर, हटिया डीएसपी पीके मिश्रा और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की. चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार को रोका गया, जिसके पास से पिस्तौल बरामद हुई. पूछताछ में उसकी पहचान सोनू के रूप में हुई, जो सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा है. सोनू ने पुलिस को बताया कि उसके अन्य साथी बालसिरिंग पहाड़ के पास शराब पी रहे हैं. इस सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां मौजूद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें आफताब नामक अपराधी घायल हो गया. मौके से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गैंग पर बढ़ेगी कार्रवाई
पुलिस अब गिरफ्तार अपराधियों से गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों के बारे में पूछताछ कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, राहुल दुबे गैंग के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई के बाद अब पुलिस की नजर सुजीत सिन्हा गिरोह पर है, और आने वाले दिनों में इस गैंग पर शिकंजा और कसा जाएगा.
बता दें कि इसी महीने सुजीत सिन्हा गैंग ने मोनू राय के घर के बाहर गोलियां चलाई थीं और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर डर फैलाने की कोशिश की थी. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.
Write a Response