खरसावां में चेक डैम में डूबने से 4 युवकों की दर्दनाक मौत
- Posted on July 26, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 179 Views
-PLIxVxjovg.jpg)
Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां में चेकडैम में डूबने से चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना दलाईकेला गांव की है. गांव के 6 युवक चेक डैम में नहाने गये थे. इनमें से चार युवकों ने पानी में छलांग लगाई, जबकि दो बाहर खड़े रहे. बताया जाता है कि पानी में कूदने के बाद युवकों का सिर किसी पत्थर से टकरा गया, जिससे वे बेहोश हो गये पानी में ही दम तोड़ दिया.
गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी जैसे की गांववालों और युवकों के परिजनों को मिली पूरे गांव में कोहराम मच गया. चीख-पुकार मच गई. पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
16 से 20 वर्ष के हैं सभी मृतक
सभी युवकों की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच है. मृतकों में वीरेंद्र साहू का 16 वर्षीय पुत्र सुनील साहू, सागर मंडल का 17 वर्षीय पुत्र सिद्धेश्वर मंडल, स्व अर्जुन दास का 20 वर्षीय पुत्र हरिवास दास और पंकज साहू का 20 वर्षीय बेटा मनोज साहू और शामिल है. ग्रामीणों ने बताया कि सभी युवक आज सुबह करीब 10 बजे दलाईकेला और जोजोडीह गांव के बीच स्थित नाला पर बने कलवर्ट के पास नहाने गये थे.
Write a Response