चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, सात युवक घायल, एक गंभीर
- Posted on October 4, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 438 Views
Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई. हरिजन बस्ती के पूजा पंडाल से निकले विसर्जन जुलूस के दौरान चक्रधरपुर थाना के पास करीब 15 हमलावर युवकों ने अचानक हमला कर दिया. चाकू से किए गए इस हमले में सात युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना का विवरण
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने हरिजन बस्ती के युवकों को निशाना बनाकर शरीर के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ चाकू से वार किए. हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. घायल युवकों की पहचान ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, रिक्की मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी और अजय मुखी के रूप में हुई है. इनमें से रिक्की मुखी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
इलाज और पुलिस कार्रवाई
सभी घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. घायलों ने कुछ हमलावरों की पहचान भी कर ली है.
इलाके में तनावपूर्ण माहौल
हमले के बाद हरिजन बस्ती में तनाव और गुस्से का माहौल है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग रेलवे अस्पताल में जुटे हुए हैं और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह घटना थाना के बेहद पास हुई है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.
अब तक गिरफ्तारी नहीं
घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और बढ़ गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा. यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता का विषय बन गई है.
Write a Response