रांची SSP ने किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी में लापरवाही पर पिठोरिया थानेदार निलंबित

निरीक्षण के दौरान थाना पूरी तरह खाली पाया गया, स्टेशन डायरी तक नहीं थी अपडेट. SSP चंदन कुमार सिन्हा ने इसे गंभीर कर्तव्यहीनता करार देते हुए थाना प्रभारी गौतम राय को किया निलंबित. भविष्य में ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी.

ssp-9YFaaD2oaP.webp

रांची:  रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार रात पिठोरिया थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि थाने में कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, यहां तक कि थानेदार भी गायब थे. इस लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी गौतम राय को निलंबित कर दिया गया.

थाने में अव्यवस्था का आलम

निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरी भी अपडेट नहीं पाई गई, जो पुलिस प्रशासन के लिए एक गंभीर चूक मानी जाती है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गौतम राय के खिलाफ कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने थाने की वास्तविक स्थिति जांचने का निर्णय लिया. औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों के आधार पर उन्होंने थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की.

एसएसपी का सख्त संदेश

एसएसपी ने कहा, "कोई भी पुलिस अधिकारी यदि अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. थाना संचालन में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप

एसएसपी ने गौतम राय को कर्तव्यहीन, अनुशासनहीन और अयोग्य पुलिस अधिकारी करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि थाने में पुलिसकर्मियों की गैरमौजूदगी से कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, जो स्वीकार्य नहीं है.

आगे की कार्रवाई

इस मामले में नए थाना प्रभारी की नियुक्ति जल्द की जाएगी, जिससे थाने का संचालन सुचारु रूप से हो सके. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने की हिदायत दी और कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा नहीं होनी चाहिए.

Top of Form

Bottom of Form

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response