रांची: बिरयानी नहीं देने पर ग्राहक ने रेस्टोरेंट संचालक को मारी गोली, आरोपी फरार
- Posted on October 19, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 47 Views

Ranchi: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट के 50 वर्षीय मालिक विजय नाग की शनिवार रात करीब 11.45 बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्हें आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विजय नाग कांके थाना क्षेत्र के भिटठा के निवासी थे.
घटना के संबंध में दो अलग-अलग दावे
बिरयानी देने से मना करने पर गोली: कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी चल रही थी तभी बाइक से आए एक युवक ने बिरयानी मांगी. विजय नाग ने रेस्टोरेंट बंद होने का हवाला देते हुए बिरयानी देने से मना कर दिया, जिस पर कहा-सुनी हुई. इसी बात से नाराज होकर युवक ने पिस्टल निकालकर विजय नाग की छाती में गोली मार दी और बाइक से फरार हो गया.
नॉनवेज बिरयानी देने पर विवाद: कुछ अन्य प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के मुताबिक, एक ग्राहक कुछ देर पहले होटल से वेज बिरयानी का पैकेट लेकर गया था. घर पहुंचने पर उसे पता चला कि पैकेट में वेज की जगह नॉनवेज बिरयानी थी. वह ग्राहक गुस्से में एक सफेद रंग की कार से तीन-चार साथियों के साथ वापस लौटा. उस वक्त विजय नाग होटल के एक टेबल पर खाना खा रहे थे. ग्राहक ने चिल्लाकर खानसामा को बुलाने को कहा, जो डरकर पीछे के रास्ते से भाग गया. इसी दौरान एक युवक ने गुस्से में आकर विजय नाग के सीने में गोली मार दी और अपराधी सफेद कार से पिठोरिया की ओर भाग निकले.
घटना की सूचना मिलने के बाद कांके थाना प्रभारी, ग्रामीण एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे शहर में चेकिंग अभियान शुरू किया गया, लेकिन हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
शहर में अन्य आपराधिक घटना
इस घटना से चार दिन पहले बुधवार को कटहल मोड़ के पास भी तीन अपराधियों ने सीमेंट-छड़ कारोबारी राधेश्याम साहू को उनकी दुकान में घुसकर 5 गोलियां मारी थीं. उनका फिलहाल इलाज चल रहा है और इस मामले में भी अपराधियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
Write a Response