महागठबंधन से अलग हुआ JMM!... बिहार की 6 विधानसभा सीटों पर जल्द कर सकता है कैंडिडेट की घोषणा
- Posted on October 18, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 115 Views
-WTDprUhASL.jpg)
खबर आ रही है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-आरजेडी की ओर से लगातार अनदेखी किये जाने से नाराज होकर जेएमएम महागठबंधन से अलग हो गया है. जेएमएम बिहार के 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा जल्द कर सकता है. जिन सीटों से जेएमएम चुनाव लड़ सकता है उनमें चकाई, धमदाहा, कटोरिया, पिरपैंती, मनीहारी और जमुई शामिल हैं. यह सभी छह सीटें बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की है। बता दें कि पहले जेएमएम बिहार विधानसभा चुनाव में 16 सीटों देने की मांग कर रहा था। बाद में वह 12 सीटों पर आ गया. इसे लेकर जेएमएम के कुछ नेता पटना भी गये थे. तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई बड़े नेताओं से बातचीत की, लेकिन बात नहीं बनी तो वापस लौट आये.
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही महागठबंधन में शामिल कांग्रेस—आरजेडी जैसे बड़े दलों ने जेएमएम को दरकिनार करना शुरू कर दिया था. ये लोग जेएमएम के साथ सीट बांटना नहीं चाहते थे. कई बार तो महागठबंधन की बैठकों में जेएमएम को बुलाया भी नहीं गया. इसे लेकर पार्टी की ओर से नाराजगी जताई जा रही थी. फिर भी जेएमएम कोशिश कर रहा था कि उसे चुनाव में सम्मानजक सीटें मिल जाए, लेकिन बात नहीं बनी.
Write a Response