4 एकड़ का लीज, लेकिन 20 एकड़ में खनन कर निकाल लिया पत्थर... बाबूलाल ने सीएम से की कार्रवाई की मांग
- Posted on October 18, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 136 Views
-8e43FXIMkL.jpg)
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने साहेबगंज में अवैध पत्थर खनन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. बाबूलाल ने अपने पत्र में लिखा है कि साहेबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के बिन्देरी बंदरकोला गांव में सत्यनाथ साह नामक व्यक्ति पर अवैध रूप से पत्थर खनन करने का गंभीर आरोप है. सत्यनाथ साह को जिला खनन विभाग से 4 एकड़ जमीन पर पत्थर निकालने की लाइसेंस (लीज) मिली थी. लेकिन वह करीब 20 एकड़ जमीन पर अवैध खनन कर रहा है, जिससे राज्य सरकार को लगभग 200 करोड़ रुपये का राजस्व का चूना लगा है.
जांच में आरोपों की पुष्टि
बोरियो प्रखंड के उपप्रमुख कैलाश प्रसाद ने इस मामले को उठाते हुए इससे संबंधित सबूत और आवेदन भी जिला प्रशासन को दिये हैं. उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए और एसडीओ की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई. जांच में सत्यनाथ साह द्वारा लीज से बाहर की जमीन पर खनन की पुष्टि भी हो गई. बाबूलाल मरांडी ने पत्र में लिखा है कि जांच में सब कुछ स्पष्ट होने के बावजूद खनन पदाधिकारी और स्थानीय थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टा, अवैध खनन रोकने की मांग करने वाले कैलाश प्रसाद पर झूठा केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया और धमकी दी गई कि अगर आवाज उठाओगे तो अंजाम बुरा होगा.
कड़ी कार्रवाई करने की मांग
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से सत्यनाथ साह पर अवैध खनन के लिए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि राज्य को जो राजस्व नुकसान हुआ है, उसकी वसूली भी सत्यनाथ साह से किया जाए और अवैध खनन पर फौरन रोक लगाई जाए. उन्होंने कैलाश प्रसाद की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
Write a Response