सबसे सटीक Exit Poll : झारखंड में INDI Alliance की सरकार, BJP 30, JMM 20, CONG 15 सीटें जीत रही
- Posted on November 21, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 739 Views
झारखंड में इस बार राजद और सीपीआईएमएल की सरकार बनाने में अहम भूमिका होगी. राजद को 3 और सीपीआईएमएल की भी 3 सीटें मिल रही है. समाजवादी पार्टी का भी 1 सीट पर खाता खुल रहा है.
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कई एजेंसियों के सर्वे जारी हुए हैं. कुछ सर्वे के मुताबिक झारखंड एनडीए तो कुछ के मुताबिक इंडिया गठबंधन की राज्य में सरकार बन रही है, लेकिन बवाल न्यूज का सर्वे कहता है कि झारखंड में 100% इंडी गठबंधन की सरकार बनने वाली है. 81 विधानसभा सीटों पर सबसे अधिक सीटों से जीतने वाली पार्टी बीजेपी होगी, लेकिन राज्य में सरकार इंडी गठबंधन की बनेगी. झामुमो 20 के आसपास सीटें जीतने के बावजूद सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. हमारे सर्वे के मुताबिक चुनाव में इंडिया गठबंधन को 42 और इंडी गठबंधन को 38 सीटें मिलेंगी. एक सीट जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के खाते में जाएगी.
जदयू और लोजपा का भी एक-एक सीट पर खुलेगा खाता
सर्वे के मुताबिक बीजेपी झारखंड में 30 सीटों पर चुनाव जीत रही है. झामुमो को 20 सीटें मिल रही है. कांग्रेस 15 सीटों पर परचम लहरायेगी. आजसू पार्टी इस बार 6 सीटें जीत रही है. राजद और सीपीआईएमएल तीन-तीन सीटों पर जीत हासिल करेगी. जदयू, लोजपा, सपा और जेएलकेएम को एक-एक सीटें हिसाल होंगी.
इंडी गठबंधन को मिलेगी 42 सीटें
पार्टी सीट
जेमएमएम 20
कांग्रेस 15
राजद 3
सीपीआईएमएल 3
सपा 1
एनडीए गठबंधन को मिलेगी 38 सीटें
पार्टी सीट
बीजेपी 30
आजसू 6
जेडीयू 1
एलजेपी 1
जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम को मिलेगी 1 सीट
Write a Response