झारखंड की दुर्गति के लिए JMM सरकार जिम्मेवार : PM मोदी
- Posted on November 4, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 122 Views
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दो चुनावी सभा को संबोधित किया. गढ़वा और चाईबासा की सभा में हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा पर अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया. पहली रैली पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिले में हुई. दूसरी रैली कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में हुई. चाईबासा की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के निशाने पर विपक्षी दल रहे. उन्होंने इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों पर निशाना साधा और झारखंड कूी दुर्गति के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. चाईबासा की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "इतिहास गवाह है कि कैसे कोल्हान ने अत्याचारी अंग्रेजी ताकतों को चुनौती दी. आज एक बार फिर, कोल्हान ने झामुमो-कांग्रेस-राजद की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला किया है.
चाईबासा की रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि इस बार कोल्हान एक नया इतिहास लिखने जा रहा है. इतने वर्षों में जो नहीं हो सका वह अब होगा. चाईबासा की इस विशाल रैली का संदेश भी यही है. आज मैं यहां पहली बार प्रचार करने आया हूं और यह मेरी दूसरी रैली है और दोनों रैलियां देखने के बाद मैं दावे के साथ कहता हूं कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए पहले से कहीं ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगा.
आदिवासियों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप
झारखंड में हो रहे डेमोग्राफिक परिवर्तन को लेकर भी पीएम मोदी ने राज्य की गठबंधन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि "झामुमो-कांग्रेस-राजद ने झारखंड की पहचान को खतरे में डाल दिया है. झारखंड की पहचान, जनसांख्यिकी को बदलने की साजिश रची जा रही है. घुसपैठियों के समर्थक झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के मोहरे बन गए हैं. उनका सबसे बड़ा वोट बैंक जेएमएम और कांग्रेस घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज बना रहे हैं. घुसपैठिए आदिवासी बेटियों को निशाना बना रहे हैं. वे आपकी बेटी, रोटी और जमीन छीन रहे हैं. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि वे स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अल्पसंख्यक संस्थान घोषित कर रहे हैं - इससे इन संस्थानों में दलितों, आदिवासियों और ओबीसी के लिए आरक्षण समाप्त हो जाता है.
इरफान अंसारी के बयान का जिक्र
चाईबासा के मंच से पीएम मोदी से सीता सोरेन पर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के दिए गए विवादास्पद बयान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि "उन्होंने हमारी बहन सीता सोरेन के साथ क्या किया है- ये हम सबने देखा है. कांग्रेस के एक नेता ने सीता सोरेन के लिए जो बात कही है- वो हम सबने देखा है. ये सभी आदिवासी माताओं-बहनों का अपमान है." महाराष्ट्र में भी एक बहन चुनाव लड़ रही हैं, उनके लिए किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया लेकिन सीएम ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला, ये जेएमएम की सच्चाई है .
जेएमएम पर साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेएमएएम ने कोल्हान के बेटे चंपई सोरेन का अपमान किया है. जिस तरह से उन्होंने उनका अपमान करके उन्हें सीएम पद से हटाया, उसे पूरे देश ने देखा है। यह संपूर्ण कोल्हान का अपमान है. गुवा गोलीकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 1980 के दशक में जब कांग्रेस सत्ता में थी - बिहार और दिल्ली दोनों में और झारखंड तब बिहार का हिस्सा था - गुवा गोली कांड हुआ - जिस तरह की बर्बरता अंग्रेजों ने यहां की थी, कांग्रेस ने भी वैसा ही किया. राजद नेता कहते थे- झारखंड उनकी लाशों पर बनेगा... जो लोग झारखंड बनाना चाहते थे, राजद उन्हें दबाना चाहता था, आज उनकी गोद में झामुमो बैठा है.
गढ़वा में पीएम की रैली
इससे पहले गढ़वा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पलामू के विकास पर जोर दिया. यहां पर उन्होंने अपने भाषण के दौरान पलामू, गढ़वा और लातेहार के इलाके में केंदु पत्ता के व्यापार के अलावा महुआ और मड़ुआ के प्रसंस्करण और उनसे रोजगार के नए अवसर कैसे विकसित किया जाए इस पर चर्चा की. साथ ही इलाके में कोल्ड स्टोरेजी की कमी को लेकर अपनी बात रखी. यहां पर पीएम मोदी एक नए अवतार में दिखे.
Write a Response