झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ब्रेन डेड, सिर्फ बॉडी है फंक्शनल
- Posted on August 8, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 592 Views
-E8MH6m541w.jpg)
Dumka: दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ब्रेन डेड हो गये हैं. सिर्फ उनकी बॉडी काम कर रही है. यह जानकारी दी है झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने. दुमका में इरफान अंसारी ने शुक्रवार को कहा कि नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन के सीनियर डॉक्टर्स रामदास सोरेन का इलाज कर रहे हैं. उनकी लगातार डॉक्टरों से बातचीत हो रही है. रामदास सोरेन की रिपोर्ट अमेरिका भेजकर विशेषज्ञों की राय ली गयी है, जिस पर रविवार को काम होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के बेहतर इलाज के प्रयास जारी हैं. इरफान अंसारी एक केस में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होने के लिए दुमका आये थे. इसी दौरान उन्होंने यह बातें कही.
ECI पर राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन
इरफान अंसारी ने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का भी समर्थन किया. कहा कि “मैं जामताड़ा का विधायक हूं. मुझे भली भांति पता है कि ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकती है. आसानी से कोई चिप्स उसमें सेट की जा सकती है. जिसमें दिया गया वोट बदल जाए.” मंत्री ने कहा चुनाव आयोग, फिर से पुरानी पद्धति जिसमें बैलेट पेपर से वोटिंग होती थी, उसे वापस लागू करे.
शिबू सोरेन को मिले भारत रत्न
इरफान अंसारी ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने लगातार आंदोलन के बाद झारखंड राज्य को अलग किया है. उन्होंने कठिन संघर्ष और परिश्रम करके झारखंड की जनता की सेवा की है. उनके कार्य और त्याग को देखते हुए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी तो हम लोगों ने यह मांग की है, लेकिन जरूरत पड़ी तो आगे विधानसभा से लेकर दिल्ली तक इसके लिए संघर्ष भी किया जाएगा.
Write a Response