Jharkhand Assembly Election 2024: हेमंत, कल्पना, सीपी सिंह, महुआ माजी समेत कई दिग्गजों ने भरा पर्चा, सभी जीत के कर रहे दावे
- Posted on October 24, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 217 Views
मेगा नॉमिनेशन के तहत गुरुवार 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभी सीट से जेएमएम प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने नामांकन दाखिल किया... वहीं, गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी कल्पना सोरेन समेत रांची सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह, जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी, हटिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव समेत कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. पहले चरण के तहत 25 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी तारीख है.
रांची : झारखंड विधानसभा के पहले चरण के तहत 43 सीटों पर चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 25 अक्तूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार 24 अक्तूबर को सीएम हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने वालों में बरहेट विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने नामांकन दाखिल किया.. इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड विरोधियों और षड्यंत्रकारियों के सामने न मैं कभी झुका हूं और न ही झारखंड को कभी झुकने दूंगा... वहीें, गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने भी पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर कल्पना सोरेन ने कहा कि गांडेय विधानसभा की जनता का स्नेह, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मां का आशीर्वाद और हेमंत जी का साथ ही मेरा हौसला, ताकत और विश्वास है. वहीं, गिरिडीह सीट से जेएमएम प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू ने नामांकन किया. इसके अलावा जमुआ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मंजू कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, जेएमएम प्रत्याशी केदार हाजरा ने भी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान गांडेय की जेएमएम प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन और मंत्री हफीजुल अंसारी भी उनके साथ थे. महगामा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने भी नामांकन किया.
सीपी सिंह, महुआ माजी, नवीन जायसवाल, अजय नाथ शाहदेव ने भरा पर्चा
मेगा नॉमिनेशन डे के तहत राजधानी रांची में कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसके तहत बीजेपी से सातवीं बार जीत की उम्मीद लिए रांची विधानसभा सीट से सीपी सिंह ने नामांकन किया. इसके अलावा जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने भी नामांकन दाखिल किया. वहीं, हटिया से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जायसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने भी पर्चा भरा. कांके सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. जीतू चरण राम ने भी नामांकन दाखिल किया.
बन्ना गुप्ता के खिलाफ सरयू राय ने भी ठोंकी ताल, पूर्णिमा दास साहू भी चुनावी मैदान में
कोल्हान की बात करें, तो जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता और जेडीयू प्रत्याशी सरयू राय ने नामांकन दाखिल किया. बता दें कि यह सीट काफी रोचक होने वाला है. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम के वर्तमान विधायक बन्ना गुप्ता को हराने के उद्देश्य से चुनावी मैदान में हैं... वहीं, पोटका सीट से बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा ने भी नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा जमशेदपुर पूर्वी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन करने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू ने भी नामकांन दाखिल किया... बीजेपी प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति काफी आश्वस्त दिखी. बता दें कि पूर्णिमा दास साहू पूर्व सीएम और वर्तमान में ओडिशा के गवर्नर रघुवर दास की बहू हैं.
हटिया से निर्दलीय प्रत्याशी नगमा रानी ने भी भरा पर्चा
इससे पहले बुधवार को भी कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. हटिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किन्नर नगमा रानी ने पर्चा दाखिल किया. निर्दलीय प्रत्याशी नगमा रानी के समर्थक काफी उत्साहित दिखी. इसके अलावा मांडर विधानसभा सीट से सीपीआई एम की प्रत्याशी डॉ. कीर्ति सिंह मुंडा ने भी नामांकन किया. इसके समर्थक भी काफी उत्साहित दिखे.
Write a Response