Bihar Election: JDU की पहली लिस्ट में 4 बाहुबली और 30 नये चेहरे, 6 मंत्रियों को मिला दोबारा टिकट, लेकिन 57 में एक भी मुस्लिम कैंडिडेट नहीं
- Posted on October 15, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 88 Views
-BFv5mEyqbQ.jpg)
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है. जेडीयू ने 4 बाहुबलियों को टिकट दिया है, जबकि 30 नये चेहरों पर दांव खेला है. जेडीयू ने भी बीजेपी की तरह पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम कैंडिडेट नहीं उतारा है. जेडीयू ने अपने छह मंत्रियों और 18 विधायकों को दोबारा से टिकट दिया है. दो विधायकों के टिकट काटे गये हैं.
मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धुमल सिंह प्रत्याशी
जेडीयू ने मोकामा सीट से अनंत सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं एकमा सीट से धुमल सिंह को टिकट दिया है. कुचाईकोट विधानसभा सीट से अमरेंद्र पांडेय को प्रत्याशी बनाया है, वहीं मांझी विधानसभा सीट से बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को टिकट दिया. रणधीर सिंह आरजेडी छोड़कर जेडीयू में आए हैं. वहीं अनंत सिंह भी आरजेडी से जेडीयू में शामिल हुए हैं.
10 दलित और 6 भूमिहार प्रत्याशी
जेडीयू ने अपनी पहली लिस्ट में अनुसूचित जाति के 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, वहीं भूमिहार समाज के 6 प्रत्याशी उतारे हैं. अनुसूचित जाति से सकरा से आदित्य कुमार, भोरे से सुनील कुमार, राजापाकर से महेन्द्र राम, कल्याणपुर से महेश्वर हजारी, अलोली से रामचंद्र सदा, सोनबरसा से रत्नेश सदा, सिंघेश्वर से रमेश ऋषिदेव, कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार, राजगीर से कौशल किशोर, फुलवारी से श्याम रजक, मसौढ़ी से अरुण मांझी और राजपुर से संतोष कुमार निराला को टिकट दिया है. जबकि भूमिहार जाति से विजय कुमार चौधरी, अनंत सिंह, पुष्पंजय, अजीत कुमार, राजकुमार सिंह और धुमल सिंह को टिकट दिया है.
2 विधायकों का टिकट कटा
जेडीयू ने 6 मंत्रियों पर भरोसा जताया है. महेश्वर हजारी को कल्याणपुर, विजय कुमार चौधरी को सरायरंजन, मदन सहनी को बहादुरपुर, श्रवण कुमार को नालंदा, सुनील कुमार को भोरे, और रत्नेश सदा को सोनबरसा से टिकट दिया गया है. वहीं जिन दो विधायकों का टिकट काटा गया है उनमें सकरा से आदित्य कुमार और बरबीघा से सुदर्शन कुमार शामिल हैं.
इन 30 सीटों पर नये कैंडिडेट
• अनंत सिंह - मोकामा
• श्याम रजक - फुलवारी शरीफ
• अरूण मांझी-मसौढी
• राधाचरण साह- संदेश
• कविता साहा - मधेपुरा
• अतिरेक कुमार - कुशेश्वर स्थान
• ईश्वर मंडल - दरभंगा ग्रामीण
• कोमल सिंह - गायघाट
• भगवान सिंह कुशवाहा, जगदीशपुर
• अजय कुशवाहा - मीनापुर
• आदित्य कुमार - सकरा
• अजीत कुमार - कांटी
• मंजीत सिंह - बरौली
• भीष्म कुशवाहा - जीरादेई
• विकास कुमार - रघुनाथपुर
• बड़हरिया - इंद्रदेव पटेल
• धूमल सिंह एकमा
• रणधीर सिंह-मांझी
• छोटेलाल राय - परसा
• महेंद्र राम - राजापाकर
• मांजरिक मृणाल - वारिसनगर
• रवीना कुशवाहा – विभूतिपुर
• राज कुमार सिंह - मटिहानी
• अभिषेक कुमार - चेरिया बरियारपुर
• राहुल सिंह, डुमरांव
• संतोष कुमार निराला - राजपुर
• रूहेल रंजन - इस्लामपुर
• डॉ कुमार पुष्पंजय - बरबीघा
• नचिकेता मंडल - जमालपुर
• ब्बलू मंडल - खगड़िया
Write a Response