जैसलमेर बस अग्निकांड: भीषण हादसे में 20 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घायलों से की मुलाकात
- Posted on October 15, 2025
- देश
- By Bawal News
- 95 Views
-cVLNy1TIAN.jpg)
राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में रविवार को हुए एक भीषण बस हादसे ने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया. चलती बस में अचानक आग लगने से 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जिंदा जल गए यात्री, बस में फंसकर गई जानें
यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक निजी बस सवारियों को लेकर जा रही थी और चलते-चलते उसमें अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्री बाहर निकलने से पहले ही बस में फंस गए. हादसे में स्थानीय पत्रकार राजेंद्र सिंह चौहान और केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े मनोज भाटिया भी बस में सवार थे. मनोज भाटिया किसी तरह बच निकलने में सफल रहे, लेकिन राजेंद्र सिंह चौहान की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री पहुंचे घटनास्थल और अस्पताल
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, और पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे से पूरी जानकारी ली. इसके बाद वे जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनके इलाज की जानकारी ली.
मौत का आंकड़ा 20 तक पहुंचा
हादसे में मौके पर ही 19 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 79 वर्षीय हुसैन खां ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 20 हो गई. हादसे में झुलसे 15 घायलों में 2 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कई पीड़ितों के शरीर का 70 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है.
आग लगने की वजह और जांच
प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि विस्तृत जांच जारी है. जिला प्रशासन ने मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए जांच कराने का फैसला किया है, क्योंकि कई शव बुरी तरह जल चुके हैं. परिजनों से संपर्क करने की अपील भी की गई है.
देशभर से संवेदनाएं
इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. दोनों नेताओं ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
Write a Response