जयराम ने वापस लिया पानेश्वर और रोहित का निलंबन, 3 महीने पहले हुए थे JLKM से सस्पेंड
- Posted on August 14, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 104 Views
-JL0xQ6Fi4y.jpg)
Ranchi: JLKM चीफ जयाराम महतो ने अपनी पार्टी के दो नेताओं का निलंबन वापस ले लिया है. मई 2025 में जेएलकेएम ने एक ऑडियो वायरल होने के मामले में कार्रवाई करते हुए पानेश्वर कुमार महतो और रोहित कुमार महतो को तीन महीने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था, तीन महीने की अवधि पूरा होते ही दोनों का निलंबन वापस हो गया. पानेश्वर और रोहित के कथित वायर ऑडियो में दोनों नेताओं पर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने और आर्थिक गतिविधियों पर सवाल उठे थे.
रामगढ़ से चुनाव लड़ चुके हैं पानेश्वर
गौरतलब है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में पानेश्वर कुमार महतो रामगढ़ विधानसभा सीट से जेएलकेएम के प्रत्याशी थे. उन्होंने आजसू प्रत्याशी और तात्कालीन विधायक सुनीता चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक ममता देवी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और उन्हें कड़ी टक्कर दी थी. वहीं रोहित कुमार महतो धनबाद के बलियापुर प्रखंड के सबसे कम उम्र के पंचायत समिति सदस्य बनकर सुर्खियों में आये थे.
4 मई 2025 को किया था निलंबित
ऑडियो वायरल होने के बाद जेएलकेएम ने एक तीन सद्स्यीय जांच कमेटी का गठन किया था. कमेटी की रिपोर्ट दोनों नेताओं के खिलाफ आई थी. इसके बाद पार्टी ने दोनों नेताओं की हरकत को गंभीर अनुशासनहीनता बताते हुए 4 मई 2025 को उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित किया. साथ ही आदेश जारी किया की निलंबन अवधि में दोनों पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
Write a Response