जयराम महतो ने जारी की 14 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, JLKM अबतक उतार चुकी है 20 उम्मीदवार
- Posted on October 10, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 438 Views
इससे पहले 3 अक्टूबर को जयराम महतो ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था.
रांची : जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार को जारी दूसरी लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है. मोर्चा के संसदीय बोर्ड की स्वीकृति के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. इससे पहले 3 अक्टूबर को जयराम महतो ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था, जिसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के डुमरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी.
दूसरी लिस्ट के प्रत्याशी
विधानसभा उम्मीदवार
मांडर गुणा भगत
टुंडी मोतीलाल महतो
धनवार राजेश रतन
कोडरमा मनोज कुमार यादव
बरही कृष्णा यादव
बरकट्ठा महेंद्र मंडल
हजारीबाग उदय मेहता
डाल्टेनगंज अनिकेत मेहता
गोड्डा परिमल ठाकुर
गांडेय अकील अख्तर
धनबाद सपन कुमार मोदक
खरसावां पंडू राम हेब्रू
सिंदरी उषा देवी
बोकारो सरोज कुमारी
पहली लिस्ट के प्रत्याशी
विधानसभा उम्मीदवार
डुमरी जयराम महतो
सरायकेला प्रेम मार्डी
राजमहल मोतीलाल सरकार
जमुआ सलीन कुमार दास
तमाड़ दमयंती मुंडा
पोटका प्रीति राज
Write a Response