इरफान को चंपई पर पूरा भरोसा, कहा- गद्दारी नहीं कर सकते
- Posted on August 19, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 394 Views
चंपई सोरेन को अपना इस्तीफा हेमंत सोरेन के पैर पर देना चाहिए था.

जामताड़ाः पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाजपा में जाने की अटकलों पर ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है की चंपई सोरेन भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाले. वे गद्दारी नहीं कर सकते. वे पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. इरफान अंसारी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन पर विश्वास किया है. हेमंत जब जेल गए तो चंपई सोरेन पर ही विश्वास कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. वे चाहते तो बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन या किसी और को भी मुख्यमंत्री बना सकते थे, लेकिन उन्होंने बड़ा दिल दिखाया. इरफान ने कहा कि हेमंत सोरेन जब जेल से छूटे तो चंपई सोरेन को अपना इस्तीफा हेमंत सोरेन के पैर पर देना चाहिए था.
सरकार पर कोई खतरा नहीं
इरफान अंसारी ने कहा कि सियासी गलियारे में लगाई जा रही अटकलों में कोई विश्वनीयता नहीं है. सरकार पर कोई खतरा नहीं है और ना ही गठबंधन दल में टूट की कोई संभावना है. कहा कि गठबंधन पूरी मजबूती के साथ खड़ा है और आने वाले 2024 में फिर से बहुमत के साथ झारखंड में गठबंधन की सरकार बनेगी.
Write a Response