राज्यपाल से किस हैसियत से मिले तुपुदाना ओपी प्रभारी?... स्वास्थ्य मंत्री ने उठाये सवाल
- Posted on August 21, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 124 Views

Ranchi: राजधानी के तुपुदाना ओपी के प्रभारी दुलाल महतो ने बजरंग दल के नेताओं के साथ जाकर राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर ली. मुलाकात की तस्वीर जैसे ही सामने आई हंगामा हो गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने थानेदार की राज्यपाल से मुलाकात पर सवाल खड़े कर दिये. इरफान अंसारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा-
“रांची जिला के तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल महतो किस हैसियत से सीधे महामहिम राज्यपाल से मिलने चले गए? क्या उन्होंने विभागीय अनुमति ली थी? उनके साथ बजरंग दल के नेता क्या कर रहे थे? यह घोर अनुशासनहीनता है. डीजीपी साहब उचित कार्रवाई करें”
इरफान अंसारी के इस पोस्ट के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना पर विभागीय स्तर पर रिपोर्ट तलब की जा सकती है. यह मामला अब प्रशासनिक और राजनीतिक हलके में चर्चा का विषय बन गया है.
Write a Response