होटवार जेल डांस पार्टी: जेल प्रशासन के पास CCTV फुटेज उपलब्ध नहीं, HC बोला: अभियुक्तों को बचा तो नहीं रहे?
- Posted on November 18, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 73 Views
Ranchi: राजधानी के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में डांस पार्टी के वायरल वीडियो मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने कहा कि जेल में डांस पार्टी बेहद गंभीर मामला है. वहीं राज्य सरकार की ओर से मामले पर जानकारी देते हुए कोर्ट को बताया गया कि डांस पार्टी का वीडियो जुलाई 2025 का है. इसपर कोर्ट ने कहा कि पुराना हो या नया आखिर वीडियो तो है न. यह मामला भी गंभीर है. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध, वह जेल प्रशासन के पास क्यों नहीं है. कोर्ट ने जेल प्रशासन से सीसीटीवी फुजेट उपलब्ध कराने को कहा. इसपर वहीं जेल आईजी ने सीसीटीवी फुटेज पेश करने में असमर्थता जताई. कोर्ट ने इसपर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा तो नहीं असमर्थता जाहिर कर जेल प्रशासन अभियुक्तों को बचा रहा ?. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में मुख्य सचिव, गृह सचिव, जेल आईजी, आईटी सचिव मौजूद रहे. सुनवाई के बाद कोर्ट ने दो दिन के अंदर जेल अधीक्षक की स्थाई नियुक्ति का आदेश दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि हाल ही में होटवार जेल के अंदर डांस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका में बदल दिया. पिछली सुनवाई में भी चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की बेंच ने घटना पर नाराजगी जताई थी. कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी में कहा था कि यह बेहद शर्मसार करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो जेल प्रशासन की गंभीर चूक को दर्शाती है.
हाई प्रोफाइल कैदियों की डांस और मस्ती
डांस पार्टी का जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें जेल में बंद दो हाई प्रोफाइल कैदी डांस और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो 17 सेकंड का है. इसमें एक शराब घोटाले का और दूसरा जीएसटी घोटाले का आरोपी मस्ती करते दिख रहा है. वायरल वीडियो ने जेल प्रशासन से लेकर सरकार के बीच हड़कंप मचा दिया है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में जिन तो कैदियों को डांस करते देखा जा रहा है उनकी पहचान करोड़ों के शराब घोटाले के आरोपी विधु गुप्ता और दूसरा जीएसटी घोटाले के आरोपी विक्की भालोटिया के रूप में हुई है. दोनों एक विशेष हॉल में नजर आ रहे हैं, जहां तमाम सुविधाएं हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू की और दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया.
Write a Response