जिस सोशल मीडिया ने जयराम को ताकत दी क्या वही कर रहा JLKM को कमजोर?
- Posted on July 26, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 207 Views
-OADxn2C6Fa.jpg)
Ranchi : सोशल मीडिया ने झारखंड के एक युवा को फर्श से अर्श पर लाकर खड़ा कर दिया. यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीते कुछ सालों से जयराम महतो धूम मचा रहे हैं. सोशल मीडिया पर झारखंड के सबसे अधिक फॉलोअर्स वाले नेता जयराम महतो ही हैं. जयराम से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर खूब देखी जाती है. खुद जयराम महतो भी मानते हैं कि सोशल मीडिया की ताकत ने आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. सोशल मीडिया की वजह से ही वे आज झारखंड के युवाओं के दिलों में राज कर रहे हैं. इसी की ताकत ने उन्हें डुमरी से विधायक बनाया और पूरे राज्य में जेएमएम का जनाधार खड़ा किया, लेकिन अब यही सोशल मीडिया जेएलकेएम को कमजोर कर रहा है.
यह बात खुद जयराम महतो ने कही है. बोकारो में जेएलकेएम के महाधिवेशन में जयराम महतो ने कहा है कि “सोशल मीडिया सदैव हमारी पार्टी की ताकत रही है. इतने कम समय में इस मुकाम पर पहुंचे है. इसमें सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल है. साथ ही हमारी कमजोरी भी रही है. अगर कोई पार्टी के साथी को सोशल मीडिया पर मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम करती है तो उनपर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल हाल के दिनों में JLKM के कई कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर सोशल मीडिया में खूब किचड़ उछाले हैं. इससे पार्टी और जयराम की खूब बदनामी हुई है. इसी कारण जयराम अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर पार्टी विरोधी पोस्ट करने से मना कर रहे हैं. जयराम ने कहा कि “हम जब तक जिंदा हैं तब तक निंदा होगी, लेकिन आप निंदा सोशल मीडिया पर न करके पार्टी के प्लेटफार्म पे करें. जयराम ने यह भी कहा कि पूरे राज्य में अगर जनता के लिए कोई पार्टी काम कर रही है तो वह सिर्फ JLKM है. इसलिए आपसी एकजुटता बनाए रखें.
Write a Response