11 नवंबर को घाटशिला में उपचुनाव, 14 को काउंटिंग... ईवीएम में रहेगी प्रत्याशियों की रंगीन तस्वीर
- Posted on October 6, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 368 Views

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ घाटशिला उपचुनाव की घोषणा कर दी. घाटशिला उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को वोटिंग और 14 नवंबर को काउंटिंग होगी. उपचुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी.
13 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना
घाटशिला उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है. 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे. इसके बाद 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को पता चल जाएगा कि घाटशिला का विधायक कौन होगा.
ईवीएम में प्रत्याशियों की रंगीन तस्वीर होगी
घाटशिला उपचुनाव में कई नए नियम लागू किए जाएंगे. इसके तहत पहली बार ईवीएम पर प्रत्याशियों की रंगीन तस्वीरें लगाई जाएंगी, ताकि वोटर्स को पहचानने में किसी तरह की दिक्कत न हो. उपचुनाव में 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,24,899 पुरुष तथा 1,30,921 महिलाएं सम्मिलित हैं. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1,200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन किया गया है. इसके बाद विधानसभा क्षेत्र में 218 मतदान केंद्र लोकेशन पर मतदान केंद्रों की कुल संख्या 300 हो गई है. घाटशिला में कुल 12 नए मतदान केंद्रों का निर्माण हुआ है, वहीं तीन मतदान केंद्रों का अन्य मतदान केंद्रों के साथ विलय हुआ है.
किस उम्र के कितने मतदाता
आयु मतदाता संख्या
18-19 वर्ष 16,178
20-29 वर्ष 61,378
30-39 वर्ष 69,650
40-49 वर्ष 45,732
50-59 वर्ष 33,422
60-69 वर्ष 20,158
70-79 वर्ष 7,567
80-89 वर्ष 1,545
90-99 वर्ष 190
100+ वर्ष 3
Write a Response