बिहार में चुनाव प्रचार थमने से पहले आरजेडी नेता की कार पर फायरिंग, NDA नेताओं पर साजिश के आरोप
- Posted on November 9, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 26 Views
बिहार के नवादा जिले में चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले आरजेडी नेता की कार पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यह हमला शनिवार देर रात कादिरगंज थाना क्षेत्र के पंचोहिया गांव के पास हुआ. आरजेडी उम्मीदवार पूर्णिमा यादव के समर्थन में प्रचार कर रहे पार्टी नेता अवधेश महतो की कार को निशाना बनाया गया.
जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने अवधेश महतो की गाड़ी पर करीब 10 राउंड गोलियां चलाईं. गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि हमले के समय अवधेश महतो वाहन में मौजूद नहीं थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए.
गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. अवधेश महतो ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस प्रशासन को 10 दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो नवादा में चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
NDA नेताओं पर हमला करवाने का आरोप
रविवार को पंचोहिया गांव में हुई एक आपात बैठक में ग्रामीणों के साथ आरजेडी प्रत्याशी कौशल यादव और अवधेश महतो भी मौजूद थे. बैठक में अवधेश महतो ने आरोप लगाया कि यह हमला NDA नेताओं की साजिश के तहत करवाया गया है. उन्होंने कहा, “अगर चुनाव के दौरान मेरी हत्या होती है, तो इसके पीछे NDA नेताओं का ही हाथ होगा.”
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, वहीं स्थानीय राजनीति में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है.
Write a Response