Run for Jharkhand के दौरान रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 11 नवंबर की सुबह कई सड़कों पर वाहनों का आवागमन रहेगा बंद
- Posted on November 9, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 24 Views
झारखंड स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित होने वाले “Run for Jharkhand” कार्यक्रम के चलते राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है. यह आयोजन 11 नवंबर की सुबह 6:30 बजे मोरहाबादी स्टेडियम से शुरू होगा और सैनिक मार्केट तक जारी रहेगा.
रांची ट्रैफिक पुलिस ने इस कार्यक्रम के दौरान शहरवासियों से सहयोग की अपील की है. पुलिस अधीक्षक (यातायात), रांची के अनुसार, 11 नवंबर को सुबह 4:30 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक नीचे दिए गए मार्गों पर सभी प्रकार के छोटे-बड़े मालवाहक वाहन, ऑटो, टोटो और चारपहिया वाहनों का प्रवेश और परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
प्रभावित मार्ग
मोरहाबादी स्टेडियम – वरीय पुलिस अधीक्षक आवास – रेडियम चौक – शहीद चौक – फिरायालाल चौक – सरजना चौक – काली मंदिर – उल हाउस – रतन पी.पी. – सुजाता चौक
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर कुछ अन्य मार्गों को भी थोड़े समय के लिए डायवर्ट या अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है. आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
Write a Response