गोला के गुडविल स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज, तीन मासूम समेत 4 लोगों की मौत का जिम्मेवार है स्कूल प्रबंधन

झारखंड सरकार ने 7 से 13 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन गुडविल मिशन स्कूल ने सरकारी आदेश की अवहेलना कर स्कूल को खोल दिया था. स्कूल नहीं खुलता तो शायद आज वे चार लोग जिंदा होते.

5 FEB 2025-2-uLiYiwORhE.jpg

रामगढ़ : एक स्कूल की मनमानी ने बुधवार को तीन मासमू बच्चों समेत 4 लोगों की जान ले ली. मौत के जिम्मेवार उस स्कूल पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. सड़क हादसे में तीन बच्चों समेत 4 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन गोला के गुडविल स्कूल पर कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि झारखंड में बढ़े हुए ठंड और शीतलहरी को देखते हुए झारखंड सरकार ने 7 से 13 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. गोला के तिरला में स्थित गुडविल मिशन स्कूल ने सरकारी आदेश की अवहेलना कर स्कूल को खोल दिया था. अगर स्कूल प्रबंधन ने सरकारी आदेश की अवहेलना नहीं की होती तो ये हादसा ही नहीं होता और न ही 3 मासूम समेत चार लोगों की जान गई होती.

ट्रक ने बच्चों से भरे ऑटो को मार दी टक्कर


बुधवार को ऑटो का ड्राइवर बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. इसी दौरान रामगढ़-बोकारो सड़क पर तिरला मोड़ के पास आलू लदे एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही 3 बच्चों और ऑटो चालक की मौत हो गयी. ट्रक का चालक और 11 बच्चे दुर्घटना में घायल हो गये. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. बच्चों की मौत के बाद घटनास्थल पर चीत्कार मच गई. मृतकों के परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे. सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए. ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.


आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम


घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ की विधायक ममता देवी भी मौके पर पहुंचीं और लोगों से बात कर जाम हटाने की कोशिश की. वहीं स्थानीय लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ काफी आक्रोश दिखा. लोगों ने कहा कि सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल वाले मनमानी कर रहे हैं. ऐसे स्कूलों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.

पेरेंट्स एसोसिएशन ने की जांच और कार्रवाई की मांग

झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने इस हादसे पर दुख जताया है और हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राज्य सरकार ने 7 जनवरी से 13 जनवरी तक प्रचंड ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कक्षा 8 तक बंद रखने का आदेश दिया था. इसके बावजूद रामगढ़ के गुडविल मिशन स्कूल ने स्कूल खोलकर सरकार के आदेश की अवहेलना की. उन्होंने कहा कि यह जानना बेहद जरूरी है कि स्कूल ने सरकार के आदेश की अनदेखी क्यों की और इसके पीछे की वजह क्या थी. एसोसिएशन ने राज्य सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.


मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि ‘रामगढ़ के गोला में स्कूल वैन और ट्रक की टक्कर से वैन चालक समेत 3 बच्चों के निधन की दुःखद खबर से मर्माहत हूं. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है.

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response