जदयू विधायक चेतन आनंद पर FIR, पटना एम्स के डॉक्टरों ने किया काम ठप, कहा: बंदूक की नोक पर इलाज नहीं होगा
- Posted on August 1, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 282 Views
-19lua0BAgI.jpg)
Patna: शिवहर से जदयू के विधायक चेतन आनंद और एम्स के डॉक्टरों के बीच कल रात हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. घटना के विरोध में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज काम ठप कर दिया और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई है. डॉक्टरों ने कहा कि बंदूक की नोक पर इलाज नहीं होगा, जब तक सम्मान सुरक्षित नहीं, सेवा नहीं देंगे. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने विधायक चेतन आनंद और एम्स स्टाफ यानी दोनों पक्ष की ओर से मारपीट व दुर्व्यवहार का मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है.
एम्स-पटना के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को लिखे एक पत्र में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने विधायक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. साथ ही साथ कहा है कि अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती को बढ़ाया जाए. डॉक्टरों का आरोप है कि विधायक, उनकी पत्नी और उनके हथियारबंद सुरक्षाकर्मी जबरन अस्पताल परिसर में घुस आए, सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की, रेजिडेंट डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी और अस्पताल परिसर में बंदूक तान दी. एक अस्पताल के सुरक्षाकर्मी को बेरहमी से घायल कर दिया गया.
गुरुवार रात चेतन आनंद अपने समर्थकों के साथ पटना एम्स में मरीज को देखने पहुंचे थे. विधायक का आरोप है कि एम्स गार्ड ने उनके साथ बदसलूकी की, जिसको लेकर विधायक ने फुलवारी शरीफ थाना एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. वहीं सिटी एसपी ने बताया कि बीती रात एम्स में दो पक्षों के बीच गालीगलौज और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें से एक पक्ष डॉ आयोशी सिंह हैं.
Write a Response