खरसावां के कुंडियासाई गांव में डायरिया का प्रकोप!, एक बच्चे की मौत

Diarhea in jharkhand-OSyMHEX8WF.jpg

Saraikela Kharsawan: खरसावां जिले के कुंडियासाई टोला में डायरिया फैलने की खबर से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि डायरिया से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है, वहीं दर्जन भर लोग अभी भी डायरिया से पीड़ित हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि सोमवार रात गांव के 5-6 लोगों को अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत हुई. अमर सिंह नाम के बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, परिजन उसे आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

Read More: चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, कई के घायल होने की सूचना

इन लोगों को अस्पताल में कराया गया है भर्ती

सुरती हेंब्रम (14)

मांदरी सिजुई (46)

सुमिता हेंब्रम (40)

सुनीता हेंब्रम (26)

मेची पायेडा (50) 

मुनी बांकिरा (24)

मुंगु सिजुई (55)

महाकाल नारायण सिजुई (16)

समीर हेंब्रम (18)

स्वास्थ्य विभाग ने लिया जायजा
डायरिया फैलने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गई है. कल से ही डॉक्टरों की टीम वहां कैंप किये हुए है. बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा समेत कई अधिकारी भी गांव पहुंच चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा दी गई है. वहीं जांच में सामने आया है कि गंदा पानी पीने की वजह से डायरिया फैला है. गांव में मौजूद दो पुराने कुएं से लोग पानी निकालकर पीते हैं. आशंका है कि इसी कुएं के पानी से लोग बीमार पड़े हैं. फिलहाल हेल्थ डिपार्टमेंट ने इन कुओं के पानी के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं.

 

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response