धनबाद: BCCL अधिकारी पर जानलेवा हमला, इंदू कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट को मारी गोली
- Posted on September 27, 2025
- क्राइम
- By Bawal News
- 99 Views
-NuIuTJ7qrk.jpg)
Dhanbad: धनबाद जिले के मुनीडीह क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. BCCL के मुनीडीह परियोजना क्षेत्र में कार्यरत इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट गोपाल रेड्डी पर अज्ञात अपराधी ने फायरिंग कर दी. हमले में उनके जांघ में गोली लगी है, जबकि एक गोली कार के अगले हिस्से में भी लगी. गंभीर रूप से घायल रेड्डी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंदिर से लौटते वक्त हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, गोपाल रेड्डी सुबह काली मंदिर में पूजा के लिए गए थे. पूजा के बाद वे अपनी कार की पिछली सीट पर बैठकर घर लौट रहे थे, तभी हीरो ग्लैमर बाइक पर सवार करीब 25 वर्षीय युवक ने अचानक उनकी कार पर गोलियां चला दीं. एक गोली कार के फ्रंट हिस्से में लगी, जबकि दूसरी गोली कार के पिछले दरवाजे को चीरती हुई गोपाल रेड्डी की जांघ में जा धंसी. हमले के तुरंत बाद ड्राइवर ने उन्हें तेजी से उनके आवास पहुंचाया, जहां से उन्हें एंबुलेंस के ज़रिए असर्फी अस्पताल, धनबाद में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
हाल ही में जॉइन की थी कंपनी
बताया जा रहा है कि गोपाल रेड्डी ने हाल ही में इंदू आउटसोर्सिंग कंपनी में एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यभार संभाला था. इस हमले से कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों में भारी आक्रोश है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कंपनी के लोग अस्पताल पहुंचे.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही मुनीडीह ओपी और पुटकी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस मंदिर के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है. हालांकि इलाके में चार रास्ते होने के कारण अपराधी के भागने की दिशा तय करना मुश्किल हो रहा है. वहीं, सुबह का समय होने के कारण मौके पर लोग भी कम थे, जिससे चश्मदीदों की कमी से पुलिस को जांच में दिक्कतें आ रही हैं. पुलिस का कहना है कि अपराधी की पहचान जल्द की जाएगी और इस हमले के पीछे की वजह का भी पता लगाया जाएगा. फिलहाल पूरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच जारी है.
Write a Response