विधानसभा की सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे सीपी सिंह, बाबूलाल मरांडी को इग्नोर किए जाने से पार्टी नाराज
- Posted on February 21, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 321 Views

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसे लेकर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में बीजेपी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता और रांची के विधायक सिंह को आमंत्रित किया गया है, लेकिन सीपी सिंह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. बवाल न्यूज से बातचीत में सीपी सिंह ने साफ कहा कि वह बैठक में शामिल होने नहीं जा रहे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी अब तक अपने विधायक दल का नेता का चयन नहीं कर पाई है. बाबूलाल मरांडी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ विधायक भी हैं, लेकिन बैठक में उन्हें आमंत्रित नहीं किए जाने से बीजेपी नाराज है.
विधानसभा गठन के तीन महीने बीत जाने के बाद भी बीजेपी की ओर से विधायक दल का नेता नहीं चुना जाना कई राजनीतिक कयासों को जन्म देते है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से विधायक दल के नेता को लेकर कोई संकेत अबतक नहीं मिला है. केंद्रीय नेतृत्व की ओर से फैसला नहीं किये जाने के बाद प्रदेश बीजेपी संशय में है. उम्मीद है कि बजट सत्र से पहले होने वाले बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता का चयन हो सकता है.
Write a Response