"राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी" कांग्रेस ने बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ दर्ज कराई FIR, सियासी तूफान
- Posted on October 1, 2025
- देश
- By Bawal News
- 97 Views
-3Wzy4tuwH8.jpg)
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को कथित तौर पर “सीने में गोली मारने” की धमकी देने के मामले ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव के खिलाफ पटना के शास्त्री नगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है. यह मामला 27 सितंबर 2025 का है, जब केरल के एक न्यूज चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान यह कथित बयान दिया गया था.
क्या है मामला?
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की लीगल सेल के अध्यक्ष नंद कुमार सागर के अनुसार, बीजेपी के आधिकारिक प्रवक्ता पिंटू महादेव ने टीवी डिबेट के दौरान राहुल गांधी को "सीने में गोली मारने" की धमकी दी. सागर ने चेतावनी दी कि अगर इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो माना जाएगा कि यह बयान सरकार के उच्च स्तर से मौन स्वीकृति प्राप्त कर रहा है.
कांग्रेस का हमला
इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा, "जिन लोगों ने राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी को गोलियों से छलनी किया, उनके पिता राजीव गांधी को बम से उड़ाया, उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है? गोडसे के ये मानस पुत्र लोकतंत्र नहीं, गनतंत्र में विश्वास रखते हैं." उन्होंने आगे कहा कि ऐसी तानाशाही सोचें असल में बहुत डरपोक होती हैं और जो भी व्यक्ति अधिकार या न्याय की बात करता है, उसे अपना दुश्मन मानती हैं.
“चुनावी साजिश हो सकती है”: कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन का मानना है कि यह धमकी किसी व्यक्तिगत गुस्से का परिणाम नहीं, बल्कि शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर दी गई है. उन्होंने आशंका जताई कि यह आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर रची गई साजिश हो सकती है. उन्होंने मांग की कि इस बयान को सिर्फ टीवी शो की बयानबाज़ी समझ कर न टालें, बल्कि इसके पीछे की मंशा की गंभीर जांच हो.
राजनीतिक माहौल गर्माया
इस पूरे मामले ने राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है. विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. राहुल गांधी जैसे वरिष्ठ नेता के खिलाफ इस तरह की धमकी पर विपक्ष का कहना है कि देश में नफरत और हिंसा का माहौल खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है.
भाजपा की प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं
इस विवाद के बाद बीजेपी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन कांग्रेस ने साफ कहा है कि वह इस मामले को संसद और सड़क—दोनों पर उठाएगी.
Write a Response