पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को सीएम हेमंत ने किया नमन, बापू वाटिका में दी श्रद्धांजलि
- Posted on January 30, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 145 Views
-YaEsipf6kd.jpg)
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. इस मौके पर उन्होंने मोहरबादी स्थित बापू वाटिका में पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया और बापू के सम्मान में दो मिनट मौन रखा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी मायने रखता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार एवं आदर्श से हमें मार्गदर्शन मिलता रहेगा. उनके विचारों से देशवासियों को प्रेरणा मिलती रहेगी. उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बीच ऐसे अनेकों महापुरुष हुए हैं, जिनके पदचिन्हों पर चलकर आगे बढ़ सकते हैं.
Write a Response