Breaking: कोल्हान के चार JMM विधायक पहुंचे सीएम हाउस
- Posted on August 20, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 279 Views
घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और पोटका के विधायक संजीव सरदार CM हाउस पहुंचे हैं.
रांची: चंपई सोरेन को लेकर झारखंड की राजनीति में मची उथल-पुथल के बीच कोल्हान प्रमंडल के चार विधायक सीएम हाउस पहुंचे हैं. इनमें घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और पोटका के विधायक संजीव सरदार शामिल हैं. यह चारों विधायक चंपई सोरेन के करीबी माने जाते हैं. बताया जाता है की चंपई प्रकरण के बाद मुख्यमंत्री ने इन लोगों को बातचीत के लिए बुलाया है. यह सभी विधायक हेमंत सोरेन को यह भरोसा दिलाने पहुंचे हैं कि वह झामुमो और सरकार के साथ हैं.
चंपई दिल्ली में कर रहे बैठक
इस बीच यह भी खबर आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दिल्ली में अपने करीबियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी बीजेपी से बात नहीं बन पाई है. वे आज शाम तक रांची आएंगे और फिर सरायकेला चले जाएंगे. चर्चा यह भी है कि दो-तीन दिन के अंदर चंपई सोरेन झारखंड में ही भाजपा में शामिल होंगे.
Write a Response