Breaking : चाईबासा के गीलीतपी गांव में जिंदा जल गये 4 बच्चे, मौत
- Posted on March 17, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 1010 Views

बड़ी खबर आ रही है झारखंड के चाईबासा जिले से, जहां 4 छोटे बच्चे जिंदा जल गये हैं. घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गीलीतपी गांव की है. जहां चार बच्चों की जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत है. मृतकों में तीन लड़के और एक लडकी शामिल है. बताया जाता है कि घटना सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास घटी है. पुआल से घर में आग लग गई और बच्चे जिंदा जल गये. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और चारों बच्चों के जले शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने का कारण अबतक पता नहीं चला है.
खबर अपडेट हो रही है...
Write a Response