बिहार विधानसभा चुनाव: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
- Posted on November 13, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 14 Views
बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जहां मतगणना की तैयारियां चल रही हैं, वहीं भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी और काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह नई मुश्किल में फंस गई हैं. उन पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की गई है.
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात कुमार की लिखित शिकायत पर की गई है. इस मामले में ज्योति सिंह सहित उनके माता-पिता, भाई, बहन और कुल 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि दूसरे चरण के मतदान की रात, यानी 11 नवंबर को करीब 12:25 बजे, प्रशासनिक टीम ने डेहरी रोड स्थित विंध्यवासिनी होटल में छापेमारी की थी. जांच के दौरान पाया गया कि ज्योति सिंह के साथ चुनाव प्रचार में शामिल कुछ बाहरी लोग होटल में ठहरे हुए थे, जबकि चुनाव प्रचार 9 नवंबर को ही समाप्त हो चुका था.
शिकायत में यह भी कहा गया कि जांच के समय ज्योति सिंह ने अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया और जांच कार्य में बाधा डालने की कोशिश की. इस दौरान उनकी और एसडीएम के बीच तीखी बहस भी हुई थी.
ज्योति सिंह का पलटवार
छापेमारी के बाद ज्योति सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीतिक रूप से परेशान करने की साजिश रची जा रही है. ज्योति सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि बिना महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के होटल में जबरन छापेमारी की गई और महिलाओं के कमरों में प्रवेश किया गया. उनके अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान उन्हें और उनके समर्थकों को करीब चार घंटे तक परेशान किया गया.
इस घटना के बाद काराकाट विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और समर्थकों के बीच प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर नाराजगी देखी जा रही है.
Write a Response