ममता बनर्जी की वजह से झारखंड में हो रहा बांग्लादेशी घुसपैठ, बीजेपी का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप
- Posted on September 24, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 328 Views
शुभेंदु ने कहा कि बांग्लादेश से लगी सीमा पर 72 ऐसे जगह हैं जहां बीएसएफ को फेंसिंग का काम पूरा करने के लिए जमीन की जरूरत है, लेकिन ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण के लिए ऐसा नहीं होने दिया. वह जमीन मुहैया नहीं करा रही हैं.
बोकारो : बीजेपी ने आरोप लगाया है कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वजह से हो रही है. पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बोकारो में यह आरोप लगाया है. बोकारो के बलियापुर और चंदनकियारी में बीजेपी की परिवर्तन सभा में हिस्सा लेने पहुंचे शुभेंदु ने बोकारो एयरपोर्ट पर कहा कि ममता बनर्जी को सिर्फ अपने वोट की चिंता है. साल 2022 में ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के स्तर पर बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के साथ बैठक हुई थी. ममता बनर्जी को बताया गया है कि बांग्लादेश से लगी सीमा पर 72 ऐसे जगह हैं जहां बीएसएफ को फेंसिंग का काम पूरा करने के लिए जमीन की जरूरत है, लेकिन ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण के लिए ऐसा नहीं होने दिया. वह जमीन मुहैया नहीं करा रही हैं.
घुसपैठियों के कारण झारखंड और यहां की संस्कृति खतरे में
अधिकारी ने कहा पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों की आबादी 35 प्रतिशत हो गई है. झारखंड भी खतरे में है. यहां की संस्कृति खतरे में है. बॉर्डर पर जमीन के लिए एमएचए ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कहा कि झारखंड में करीब 90 लाख लोग बांग्लाभाषी हैं. उनका 90 प्रतिशत वोट कमल को पड़ेगा. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा चुनाव में बांग्ला समाज ने भाजपा को चुनाव जिताया. छत्तीसगढ़ में भी 11 सीटों पर बांग्लाभाषी का प्रभाव है. सबने भाजपा का साथ दिया. झारखंड में डबल इंजन की सरकार की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में सनातन और आदिवासी संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी.
झारखंड का माहौल परिवर्तन के पक्ष में है
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि झारखंड का माहौल परिवर्तन के पक्ष में है. झामुमो के पुराने साथी चंपई सोरेन भी बीजेपी के साथ आ गए हैं. कहा कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने से संस्कृति खतरे में पड़ जाएगी. दावा किया कि झारखंड के बाद पश्चिम बंगाल में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी.
Write a Response