इसे कृतघ्नता कहें या नैतिक पतन?... मोहल्ला क्लिनिक से अटलजी नाम हटने पर भड़के बाबूलाल, रघुवर और दीपक प्रकाश
- Posted on July 25, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 248 Views

Ranchi: झारखंड सरकार ने अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ सेंटर कर दिया है. इससे बीजेपी में काफी नाराजगी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “ मैं सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह प्रश्न पूछना चाहता हूं कि इसे कृतघ्नता कहा जाए या नैतिक पतन, कि राज्य सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक के नाम से अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हटाने का निर्णय लिया है?” बाबूलाल ने आगे कहा, “ झारखंड राज्य के निर्माण में वाजपेयी जी का योगदान किसी परिचय का मोहताज नहीं है. 1999 में अटल जी ने झारखंड के मंच से जनता से वादा किया था कि यदि केंद्र में उनकी सरकार बनी, तो झारखंड के लोगों को एक अलग राज्य का उपहार दिया जाएगा और जैसे ही उनकी सरकार बनी, उन्होंने अपना यह वादा निभाया.”
नाम बदलने से क्या स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगा?
मरांडी ने कहा, “झारखंडवासियों को उनका अधिकार दिलाने में और आदिवासी अस्मिता को अलग पहचान देने में अटल जी के अटल इरादों की निर्णायक भूमिका रही है, लेकिन हेमंत सरकार ने राजनीति के निम्नतम स्तर को छूते हुए उनके योगदान को अनदेखा कर दिया. क्या सरकार यह स्पष्ट कर सकती है कि कैबिनेट के इस निर्णय से स्वास्थ्य व्यवस्था में वास्तविक सुधार होगा? एम्बुलेंस समय पर पहुंचने लगेगी? क्लिनिक में बेहतर इलाज उपलब्ध होगा? यदि सरकार को वास्तव में मदर टेरेसा का सम्मान करना था, तो उनके नाम पर कोई नई योजना लाती, ऐसी योजना जो मरीज़ों को सहारा और सेवा प्रदान करती, जो स्वयं मदर टेरेसा के जीवन का उद्देश्य था, लेकिन ऐसा न कर सरकार ने यहां भी केवल राजनीतिक हित साधने का प्रयास किया है.”
रघुवर, दीपक प्रकाश ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण फैसला
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह हेमंत सरकार पूर्व की बीजेपी सरकार की योजनाओं को नाम बदल बदल कर चला रही है, लेकिन नाम बदलने से क्या होगा, लोग सब समझते हैं. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा कि अलग झारखंड राज्य का निर्माण करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से चलने वाली योजना का नाम हेमंत सरकार ने बदल दिया. सरकार को इसपर दोबारा विचार करना चाहिए.
Write a Response