हेमंत राज में आतंकियों का झारखंड से बढ़ रहा कनेक्शन, अरुण सिंह ने लगाया आरोप
- Posted on September 18, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 84 Views
-KU29rOo7MG.jpg)
Ranchi : बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने आज रांची में हेमंत सरकार पर खूब हमला किया. कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार लोगों को अपनी योजनाओं से राहत दे रही है, वहीं झारखंड में हेमंत सरकार ने विकास रोक दिया है. इस सरकार के राज में चारों तरफ अवैध खनन हो रहा है. शराब घोटाला और भ्रष्टाचार हो रहा है. राज्य की जनता रो रही है. अफरा-तफरी का माहौल है, जल -जीवन मिशन में केंद्र से पैसा आया, लेकिन उसका काम नहीं हुआ. देशभर में सबसे फिसड्डी झारखंड रहा. लगता ही नहीं यहां कानून का राज है. चारों तरफ जंगल राज दिखता है. जंगल राज तभी होता है सरकार का कानून का राज स्थापित करने का इंटरेस्ट नहीं होता.
सरकार को चैन से सोने नहीं देगी बीजेपी
अरुण सिंह ने कहा कि इस सरकार मे झारखंड से आतंकवादियों का कनेक्शन बढ़ रहा है. ऐसा तभी होता है जब प्रदेश की सरकार तुष्टिकरण के मार्ग पर चलती है तो आईएसआई का नेटवर्क बढ़ता है. नहीं तो दानिश अजहर जैसे लोग रांची में क्यों रहते. कहा कि सरकार को देशद्रोही, षडयंत्र करने वालों को तुरंत पकड़ना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में नक्सल समस्या खत्म हो गया था, लेकिन हेमंत सरकार मे यह बढ़ने लगा है. कानून व्यवस्था की हालत ये है कि पत्थर माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले सूर्या हांसदा की हत्या कर दी जाती है. बीजेपी इस मुद्दे को आगे लेकर जाएगी सरकार को चैन की नींद नहीं सोने देगी.
जनता ने वोट दिया, लूट-खसोट का अधिकार नहीं
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को 5 लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज भी युवा नौकरी ढूंढ रहे हैं. प्रदेश में यूरिया का कालाबाजारी हो रही है. सरकार ने मंईयां सम्मान योजना को लेकर जो वादा किया था वह पूरा नहीं हो रहा है. लाभुकों की संख्या घटा दी गई और राशि देने में देर किया जा रहा है. अरुण सिंह ने कहा कि अभी भी सरकार जाग जाए. चुनाव जीतने का मतलब यह नहीं होता की जनता ने आपको लूट-खसोट का दे दिया है.
Write a Response