विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल के राह पर जा रही झारखंड की राजनीति !

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद इंडी गठबंधन के समर्थक बेकाबू हो गये हैं. राज्य में कई जगहों पर अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी चूड़ियां नहीं पहनी है. उत्पात बंद नहीं हुआ तो बीजेपी भी जवाब देगी.

Purnima-Ragini-Jharia-cffhngpJXR.jpg

रांची : विधानसभा चुनाव के बाद क्या झारखंड की भी राजनीति बंगाल की तरह होने जा रही है. क्या यहां भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति अनियंत्रित होने वाली है. उन्माद और अराजकता बढ़ने वाली है. यह सवाल पैदा हुआ है बीजेपी के आरोपों के बाद. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद इंडी गठबंधन के समर्थक बेकाबू हो गये हैं और राज्य में कई जगहों पर अराजकता फैला रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के समर्थक चुनाव परिणाम आने के बाद अहंकार में चूर हो गए हैं और लोकतंत्र को कलंकित करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों से खुशी के माहौल में दूसरे को अपमानित किया जा रहा है. बीजेपी इंतजार में थी कि यह सब थम जाएगा, लेकिन लगातार जेएमएम, कांग्रेस और सहयोगी दलों के लोग प्रदेश में अलग-अलग जगह पर अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने भी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसे आरोप लगाये हैं.

 

बीजेपी का इंडी गठबंधन के समर्थकों पर गंभीर आरोप

 

बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में वहां कई मुस्लिम परिवार के लोगों ने बीजेपी के पक्ष में काम किया झंडा बांधा. चुनाव के बाद उनके घरों में हमले किए गए. उन्हें डराने का की कोशिश की गई. रविंद्र राय ने कहा कि इसे देखते हुए बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को बरहेट का दौरा किया. उन्होंने कहा कि इसी तरह की घटना पाकुड़ में भी घटी है. राजमहल विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराने और सामाजिक उत्पीड़न देने का काम किया जा रहा है. मारपीट की घटनाएं घट रही है. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक समीर मोहंती के समर्थक पिछले तीन दिनों से लगातार चाकुलिया, बहरागोड़ा में उत्पात मचा रहे हैं. शिकायत के बाद भी प्रशासन इसपर नियंत्रण नहीं कर पा रहा है.

 

अल्पसंख्यकों की बहुलता वाले इलाकों में तनाव पैदा करने की कोशिश !

 

रविंद्र राय ने साफ आरोप लगाया है कि समीर मोहंती का भतीजा राकेश मोहंती और ओडिशा में रहने वाला उनका भांजा अविनाश पटनायक जगह-जगह पर अपने साथ आपराधिक तत्वों को लेकर उपद्रव करने का काम कर रहे हैं. चाकुलिया के बीजेपी कार्यकर्ता शंभू नाथ मल्लिक, मनोज अग्रवाल के घर में जाकर परिवार को अपमानित करने की कोशिश की गई. सुशील शर्मा के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. उधर जामताड़ा में बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को मतगणना के बाद अपमानित किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां अल्पसंख्यक समाज की बहुलता है, वहां इंडी गठबंधन के समर्थक समाज में तनाव पैदा करने का काम वे कर रहे हैं.

 

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response