झारखंड पुलिस का कौन अफसर हेमंता बिस्वा सरमा को फंसाना चाहता था? बाबूलाल करेंगे खुलासा
- Posted on August 9, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 229 Views
-nLKXCiOpIz.jpg)
Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जल्द ही एक बड़ा खुलासा करने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के वक्त राज्य के एक सीनियर पुलिस अफसर ने असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा को झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची थी. बाबूलाल मरांडी ने ट्विट कर कहा है कि उस अधिकारी ने हिमंता बिस्वा सरमा को षडयंत्र कर फंसाने के लिए किसी शख्स को दो बार पैसे देकर दिल्ली और गुवाहाटी भेजा था. उन्होंने कहा कि प्रमाण के साथ इसका खुलासा जल्द होगा.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सब नीच काम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जानकारी में हो रहा था, या उनकी जानकारी के बिना इसका खुलासा उन्हें करना चाहिए. उन्होंने कहा, “हेमंत जी, क्या आपको नहीं लगता कि जो अफ़सर पद और पैसे के लालच में देश के किसी प्रतिष्ठित ऊंचे पद पर बैठे व्यक्ति के बारे मे ऐसी घटिया हरकत और षड्यंत्र करने का दुस्साहस कर सकता है वो बुरा वक्त आने पर अपने फायदे के लिये आपके साथ भी ऐसा घटिया और गंदा काम नहीं कर सकता?
हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, “आपको बता दूं कि एक समय इन्हीं लोगों ने आपके कार्यकलापों का कच्चा चिट्ठा लिखकर दस्तावेज़ों के साथ सौ से भी ज्यादा नामी-बेनामी शिकायती चिट्ठियां दांये-बॉयें हाथ से दस्तखत कर-करवा कर आपके खिलाफ जगह-जगह भेजने-भिजवाने का “काम” संभाल रखा था. बेहतर होगा कि अपनी खुद की एजेंसियों को लगवाकर इस बारे में विस्तार से पता करवा लीजिये और फिर भी जानकारी का अभाव रह जाए तो हमसे व्यक्तिगत सम्पर्क कर इन सब की जानकारी अपनी आंख से देख-समझ लीजिएगा. हो सकता है ये सब देखकर आपकी आंख खुल जाए और आस्तीन के सांपों को पहचान पाने में दिकक्त न हो.”
Write a Response