“24 घंटे में तुमको उड़ा देंगे” झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी
- Posted on July 4, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 277 Views

Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिली है. शुक्रवार को मंत्री को कॉल पर धमकी दी गई है. फोन करने वाले ने कहा कि तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे. इरफान अंसारी ने मामले की जानकारी रांची एसएसपी को दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इरफान अंसारी को धमकी 7903928578 नंबर से फोन कर धमकी दी गई. फोन करने वाले ने इरफान अंसारी से कहा है कि तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे. इरफान अंसारी देर रात अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन से मिलने गए थे. हाफिजुल हसन की हार्ट सर्जरी होनी है. तभी उन्हें यह धमकी भरा फोन आया.
Write a Response