विहिप ने रांची के आरआर स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल को बताया धर्मांतरण का अड्डा, यहां तो पूरा वेटिकन सिटी ही बसा डाला...
- Posted on September 25, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 963 Views
-Thco84Kisr.jpg)
Ranchi: राजधानी के आर-आर स्पोर्टिंग क्लब के 85 लाख के पूजा पंडाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल यह पूजा पंडाल इटली के वेटिकन सिटी की थीम पर बन रहा है. इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई है. विहिप ने इसे हिंदुओं की आस्था, विश्वास और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया है. पंडाल को बाहर और अंदर से चर्च के जैसा रूप दिया गया है. पंडाल के अंदर असली चर्च की तरह ईसा मसीह, मदर मैरी और अन्य कैथोलिक धर्मगुरुओं की तस्वीरें भी लगाई गई है. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए इसके लिए JMM नेता विक्की यादव को जिम्मेदार बताया है.
हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़!
विनोद बंसल ने एक्स पर लिखा, “देखिए तो... हिंदुओं की आस्था, विश्वास और धार्मिक भावनाओं के साथ, झारखंड की राजधानी रांची में ही, कैसे हो रहा है सरकारी खेल. JMM नेता विक्की यादव के नेतृत्व में दुर्गा पूजा पांडाल ही अब बन गए हैं धर्मांतरण के अड्डे! आर आर स्पोर्टिंग, रातू रोड रांची में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना के लिए पूरा वेटिकन सिटी, रोम ही बसा डाला.“ बंसल ने अपनी पोस्ट के साथ आरआर स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की है.
85 लाख की लागत से बना है पंडाल
आरआर स्पोर्टिंग क्लब का पंडाल 85 लाख रुपये की लागत से बना है. यह शहर के सबसे महंगे पंडालों में से एक है. इसकी लंबाई 100 फीट और चौड़ाई 45 फीट है. इसके निर्माण में 70 से 80 कारीगर लगे थे. आरआर स्पोर्टिंग क्लब का पंडाल अपनी लाइटिंग के लिए काफी मशहूर है. इस बार भी पंडाल में भव्य लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. क्लब के लोगों के मुताबिक यह वेटिकन संग्राहलय की थीम पर है. किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई मकसद नहीं है.
Write a Response