साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को लगेगा. यह ग्रहण वलयाकार (Annular Solar Eclipse) होगा और फाल्गुन मास की अमावस्या के दिन पड़ेगा. ग्रहण के समय सूर्य देव कुंभ राशि में स्थित रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग पड़ता है, लेकिन इस बार कुछ राशियों के लिए यह समय विशेष सावधानी का संकेत दे रहा है.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक यह ग्रहण मानसिक तनाव, कार्यक्षेत्र, स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों में सतर्क रहने की सलाह देता है. इस दौरान की गई छोटी-सी लापरवाही भी बड़ा नुकसान करा सकती है. खास तौर पर सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है.
सिंह राशि: काम और सेहत में आ सकती है परेशानी
सिंह राशि के लोगों के लिए यह सूर्य ग्रहण चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. कार्यस्थल पर आपकी बातों को नजरअंदाज किया जा सकता है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य में कमजोरी और थकान महसूस हो सकती है. पारिवारिक जीवन में भी किसी बात को लेकर मतभेद उभर सकते हैं. इस दौरान गुस्से और अहंकार पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा, क्योंकि तीखी भाषा रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती है.
वृश्चिक राशि: आर्थिक मामलों में बरतें सावधानी
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण आर्थिक दृष्टि से सतर्क रहने का संकेत है. अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं और किसी को उधार दिया गया पैसा फंस सकता है. मन में बेचैनी और तनाव रह सकता है. जल्दबाजी में लिए गए फैसले नुकसानदायक हो सकते हैं, इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाना बेहतर रहेगा.
कुंभ राशि: रिश्तों में बढ़ सकती है गलतफहमी
कुंभ राशि के लोगों के लिए यह समय रिश्तों की परीक्षा लेने वाला हो सकता है. किसी करीबी व्यक्ति के साथ गलतफहमी पैदा हो सकती है. नींद की कमी से चिड़चिड़ापन और थकान महसूस हो सकती है. मन असमंजस की स्थिति में रहेगा, जिससे निर्णय लेना कठिन हो सकता है. भावनाओं में बहकर कोई बड़ा वादा करने से बचने की सलाह दी जा रही है.
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें
ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण के समय भगवान सूर्य की उपासना करना शुभ माना जाता है. “ॐ आदित्याय नमः” मंत्र का नियमित जाप करें. दान-पुण्य करें और जरूरतमंदों की सहायता करें. नकारात्मक विचारों से दूरी बनाए रखें और मन को शांत रखने का प्रयास करें. इससे ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

