“लड़की को छेड़त रहे बोरिंग रोड में”... राबड़ी का डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप, बिहार विधानमंडल में अंतिम दिन जबरदस्त बवाल
- Posted on July 25, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 327 Views
-08jIMeeT7K.jpg)
Patna : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन दोनों सदनों में जबरदस्त बवाल हुआ. विपक्ष ने आज भी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी विधानमंडल परिसर में विपक्ष ने पोस्टर लेकर हंगामा किया. वहीं विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया. यहां तक कह दिया कि वे लड़की छेड़ते हैं. उन्होंने सम्राट चौधरी को गुंडा भी कह दिया. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में राबड़ी ने कहा कि सम्राट चौधरी को हम बच्चा से देखें हैं गुंडाई करता है. लड़की को छेड़त थे बोरिंग रोड में, ऊ का दूसरा को गुंडा कहता है वो खुद गुंडाई करता है." दरअसल मॉनसून सत्र के चौथे दिन सदन में सम्राट चौधरी ने कहा था कि जिसका बाप अपराधी वो क्या बोलेगा. इसी को लेकर राबड़ी देवी सम्राट चौधरी पर बरस पड़ीं.
खाली घोटाला पर घोटाला हो रहा है: राबड़ी
राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी तीखे हमले किये. कहा कि नीतीश सरकार ने 70,877 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उपयोगिता प्रमाण पत्र कैग को प्रस्तुत नहीं किए हैं. राज्य और केंद्र सरकार खाली घोटाला कर रहा है. घोटाला पर घोटाला हो रहा है. वहीं सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने SIR मुद्दे पर कहा कि जो लोग बाहर गए हैं वो वोट से वंचित रह जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और गरीबों का सवाल है. इसलिए हम विरोध करेंगे.
सब मिलकर उल्टा-पुल्टा काम कर रहे हैं: नीतीश
उधर सीएम नीतीश कुमार ने काले कपड़े पहनकर सदन आने पर विपक्ष को घेरा. उन्होंने सदन में कहा कि पहले कभी सब मिलकर इस तरह कपड़े में नहीं आए. एक आदमी के ही कहने पर सब इस तरह कपड़ा पहनकर आए हैं. सब मिलकर उल्टा-पुल्टा काम कर रहे हैं. सीएम ने सरकार के काम की तारीफ करते हुए जनता के लिए इसे लाभकारी बताया.
Write a Response